नई दिल्ली। दिलों जान से प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers ) की मदद में लगे अभिनेता सोनू सूद ( Sonu Sood ) भगवान, सुपरहीरो, और कोरोना योद्धा ( Corona warrior ) के नाम से प्रसिद्ध हो रहे हैं। उनके काम की तारीफ आज मंत्री से लेकर हर एक अभिनेता कर रहा है। अब सोनू सूद की तारीफ करने की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। हम बात कर रहे हैं पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा ( Guru Randhawa ) की। प्रवासी मजदूरों के मसीहा बन सोनू सूद की गुरू रंधावा ने एक तस्वीर पोस्ट की है।
सोनू सूद घर भेजो' ( Sonu Drive Ghar Bhejo ) अभियान के तहत अकेले ही प्रवासी मजदूरों की सहायता कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए आज भी लोग सोनू से मदद की गुहार लगा रहे हैं। सोनू जरूरतमंद लोगों तक खाना ( Distributing food ) और जरूरी चीज़ों का सामान भी भेज रहे हैं। कुछ समय पहले सोनू सूद सिर्फ मुंबई से ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फंसे प्रावासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अब उन्होंने कोच्चि में फंसी 177 महिलाओं को चार्टेड विमान से ( 77 women sent by chartered plane ) उनके घर ओडिशा पहुंचाया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cjbnfF
No comments: