test

कोरोनावायरस से ठीक होने के बाद Zoa Morani फिर पहुंची अस्पताल, प्लाज्मा थेरेपी के लिए ब्लड किया डोनेट

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) का कहर आज भी जारी है। इस वायरस से अब तक 1,981 लोगों की मौत हो चुकी है। 59,662 लोगों संक्रमित हैं। वहीं 17,847 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। देशभर में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन जारी है। कुछ समय पहले फेमस फिल्म निर्माता करीम मरोनी ( Film Maker Karim Morani ) की दोनों बेटियां जोआ मोरानी ( Zoa Morani ) और शजा मोरानी ( Shaza Morani ) संग कोविड-19 से पॉजिटिव ( Covid 19 Positive ) पाए गए थे। लेकिन तीनों ही मात्र कुछ हफ्तों में ही इस वायरस के खिलाफ जंग जीत ली थी। लेकिन इस बीच एक्ट्रेस जोआ मोरानी ( Actress Zoa Morani ) फिर से एक बार अस्पताल में दिखाई दीं। सामने आई तस्वीरों में वह हॉस्पिटल के पलंग पर लेटी हुई नज़र आईं।

दरअसल, जोआ की सामने आई तस्वीरों में वह प्लाज्मा थेरेपी ( Plasma Therapy ) कराने के लिए अस्पताल पहुंची हैं। उन्होंने इस तस्वीर को खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है- प्लाजमा थेरेपी के लिए आज मैंने ब्लड डोनेट ( Blood Donate ) किया है। ये बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस था। पूरी ही टीम ने इस दौरान मेरा बहुत ख्याल रखा। मेरे साथ फिजीशियन भी मौजूद थे। मुझे पूरी तरह से सुरक्षित महसूस हुआ। मेरा कहना है कि जो भी लोग कोरोनावायरस से ठीक हो चुके हैं। उन्हें भी इसका हिस्सा बनना चाहिए। बता दें प्लाज्मा थेरेपी के बाद उन्हें 500 रुपये और एक सर्टिफिकेट भी दिया गया। जिसे पाकर वह बेहद ही खुश नज़र आईं।

बता दें शाजा श्रीलंका ( Shaza Sri lanka tour ) घूमकर वापस देश आईं थीं। वहीं जोआ भी राजस्थान ( Zoa Rajasthan ) से घर आईं थी। कुछ समय बाद ही उनके शरीर में वायरस के लक्षण दिखाई देने लग गए थे। जिसके बाद कोविड-19 का टेस्ट करवाने पर वह दोनों पॉजिटिव पाईं गई थीं। पिता करीमा मोरानी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया था। उनकी पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया था। वैसे बॉलीवुड स्टार्स और कनिका कपूर ( Kanika Kapoor ) का नाम भी शामिल है। लेकिन अच्छी बात यह रही कि सभी इस बीमारी से जीत कर बाहर निकले। आज सभी पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपना जीवन पहले की तरह ही बीता रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cmXHRu
कोरोनावायरस से ठीक होने के बाद Zoa Morani फिर पहुंची अस्पताल, प्लाज्मा थेरेपी के लिए ब्लड किया डोनेट कोरोनावायरस से ठीक होने के बाद Zoa Morani फिर पहुंची अस्पताल, प्लाज्मा थेरेपी के लिए ब्लड किया डोनेट Reviewed by N on May 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.