test

Jaya Bachchan ने दुखी मन से Rajesh Khanna को दी थी बद्दुआ,करियर पर पड़ी भारी, यूं सिमट गया सुपरस्टारडम

नई दिल्ली। आज के समय में बॉलीवुड में बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का राज है लेकिन एक समय ऐसा था जब वो अपने करियर के लिए काफी स्ट्रगल कर रहे थे और उस दौर पर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) नाम का दीवानों के सिर चढ़कर बोलता था राजेश खन्ना(Rajesh Khanna) को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। उनके नाम से बनी फिल्में हिट हो जाती थी। इस महान हस्ती के सामने अमिताभ का टिक पाना भी मुश्किल था।

गुस्से का आग से तिलमिलाई जया, राजेश के इन शब्दों से इतनी दुखी हो गई कि उन के मुंह से यह हाय निकल गई कि, एक दिन जमाना देखेगा कि ये कहां होगा और आप कहां होंगे? और जया के मुंह से निकली यह बद्दुआ आखिर सच साबित हुई। और इसी बात को खुद राजेश खन्ना ने बावर्ची के अगले साल रिलीज फिल्म नमक-हराम में मान लिया कि उनके दिन पूरे हुए अब बारी नए सुपर सितारे की है। आज के समय में अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शंहशाह बन चुके है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VYi1Tg
Jaya Bachchan ने दुखी मन से Rajesh Khanna को दी थी बद्दुआ,करियर पर पड़ी भारी, यूं सिमट गया सुपरस्टारडम Jaya Bachchan ने दुखी मन से Rajesh Khanna को दी थी बद्दुआ,करियर पर पड़ी भारी, यूं सिमट गया सुपरस्टारडम Reviewed by N on July 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.