test

सेलेब्स को ट्रोल करने वाले Kamaal R Khan को Hansal Mehta और Manoj Bajpayee से मिली धमकी

नई दिल्ली | बॉलीवुड डायरेक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) आए दिन किसी ना किसी बॉलीवुड स्टार या राजनीतिक जगत से जुड़े लोगों को निशाना बनाते रहते हैं। सेलेब्स को लेकर विवादित ट्वीट और वीडियो बनाने में केआरके (KRK controversial tweets) हमेशा आगे रहते हैं। हाल ही में सुशांत के निधन के बाद भी उन्होंने लगातार कई पोस्ट कर स्टारकिड्स को आड़े हाथों लिया (KRK tweet on Sushant Singh Rajput) था। केआरके को उनके ट्वीट्स के लिए कई बार लताड़ भी लगाई जा चुकी है। कुछ यूजर्स उन्हें सपोर्ट करते थे तो कुछ उन्हें ट्रोल (Kamaal R Khan trolled) करते हैं। हाल ही में केआरके अपनी इसी हरकत के चलते फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) के निशाने पर आ गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38xb0Oq
सेलेब्स को ट्रोल करने वाले Kamaal R Khan को Hansal Mehta और Manoj Bajpayee से मिली धमकी सेलेब्स को ट्रोल करने वाले Kamaal R Khan को Hansal Mehta और Manoj Bajpayee से मिली धमकी Reviewed by N on July 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.