test

SSR सुसाइड केस में FIR दर्ज होने के बाद सामने आईं Rhea Chakraborty, हाथ जोड़ते हुए और रोते हुए दिखाईं दीं

नई दिल्ली। 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) ने मुंबई के बांद्रा में स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ( Sushant Commit Suicide ) ली थी। जिसके बाद से सभी उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ( Sushant Girlfriend Rhea Chakraborty ) को सुशांत की मौत का जिम्मेदार समझ रहे हैं। सुशांत के देहांत को डेढ़ महीना हो गया और आज भी रिया सबके निशाने पर हैं। यही नहीं सुशांत के पिता केके सिंह ( KK Singh file FIR against her ) ने रिया के खिलाफ धोखाधड़ी और प्यार में फंसाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी है। जिसके बाद महीने से चुप रिया आज सबके सामने आईं हैं। कुछ समय पहले ही रिया ने सोशल मीडिया ( Reha Chakraborty Video ) पर एक वीडियो शेयर की है।

 

सुशांत की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty Video ) ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'उन्हें भगवान और ज्यूडिशरी ( Faith in god and judiciary ) पर पूरा भरोसा है। उनके साथ इंसाफ जरूर होगा। मीडिया पर उनके खिलाफ कई गलत बाते उड़ाई जा रही हैं। लेकिन वकील की कहने पर उन्होंने इस मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं किया। वीडियो के अंत में रिया कहती हुई सुनाई देती हैं कि 'सत्यमेव जयते। सच सामने आएगा।' इस वीडियो में वह सफेद सूट सलवार में नज़र आईं। वीडियो के में रिया रोते हुए भी नज़र आईं हैं। बता दें रिया के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद उनका पहली ( Rhea Chakraborty Reaction ) बार रिएक्शन दिया है।

बता दें रिया चक्रवर्ती ने कुछ समय पहले गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) के लिए एक पोस्ट लिखा था। जिसमें उन्होंने अमित शाह से अपील करते हुए कहा था कि 'सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case CBI Inquiry ) में सीबीआई जांच हो। ताकि वह भी जान पाएंगे कि असल वजह क्या है? रिया के इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो ( Rhea Chakraborty troll ) रही हैं। सोशल मीडिया पर लगातार सुशांत के चाहने वाले उन पर ही सुशांत की मौत का इल्जाम लगा रहे हैं। यही नहीं परिवार की तरफ से हुए खुलासों में भी रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं बिहार पुलिस जल्द ही ( Bihar Police will investigate very soon ) रिया से पूछताछ कर सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BPtf5G
SSR सुसाइड केस में FIR दर्ज होने के बाद सामने आईं Rhea Chakraborty, हाथ जोड़ते हुए और रोते हुए दिखाईं दीं SSR सुसाइड केस में FIR दर्ज होने के बाद सामने आईं Rhea Chakraborty, हाथ जोड़ते हुए और रोते हुए दिखाईं दीं Reviewed by N on July 31, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.