सुशांत को न्याय दिलाने अब लंदन में उठी मांग, हो रहा यह काम

test

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए 2 माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक इस मामले में जांच किसी ठोस मुकाम तक नहीं पहुंची है। ऐसे में चारों ओर सुशांत को न्याय दिलाने की मांग उठ रही है। इसी बीच अब लंदन में भी सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर बिलबोर्ड लगे नजर आ रहे हैं। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए समर्थन मांग रही हैं।

सुशांत की बहन ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए है। जिसमें विदेश में भी सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग नजर आ रही है। हाल ही में उन्होंने जो वीडियो डाला है। उसमें लंदन में भी लोग सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं। श्वेता के फोटो और वीडियो में कहीं सड़क पर, तो कहीं वेन पर तो कहीं ट्रक पर सुशांत की तस्वीरें लगे बोर्ड न्याय की गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी श्वेता सिंह ने विदेशों में लगे बिलबोर्ड की फोटो शेयर की थी। इससे साफ नजर आ रहा है कि विदेशों में भी सुशांत को न्याय दिलाने की मांग जोरदार तरीके से उठ रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QGuRT7
सुशांत को न्याय दिलाने अब लंदन में उठी मांग, हो रहा यह काम सुशांत को न्याय दिलाने अब लंदन में उठी मांग, हो रहा यह काम Reviewed by N on August 31, 2020 Rating: 5

Post Comments

Powered by Blogger.