test

लड़की ने धोखा दिया था, सुशांत ने रोका था सुसाइड करने से, वह खुद को कैसे मार सकता है: गणेश हीवारकर

कोरियाग्राफर गणेश हीवारकर, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के करीबी मित्र रहे हैं। उनका मानना है कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते। गणेश ने बताया कि सुशांत ने खुद उन्हें एकबार ऐसा करने से रोका था। गणेश ने बताया, 'सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते। एक वक्त था जब उन्होंने मुझे ऐसा करने से रोका था। तो,जाहिर सी बात है कि वह एक बहुत पॉजिटिव इंसान थे और वह सुसाइड कर अपनी जान नहीं ले सकते।'

लड़की ने धोखा दिया था, सुशांत ने रोका था सुसाइड करने से, वह खुद को कैसे मार सकता है: गणेश हीवारकर

उस घटना को याद करते हुए गणेश ने कहा,'एक लड़की ने मुझे धोखा दिया था और मैं डिप्रेशन में चला गया था। मुझे मरने के ख्याल आने लगे थे। मैं उस वक्त इतना परेशान था कि अपनी जिंदगी को खत्म कर देना चाहता था। सुशांत मेरे काफी करीब थे, इसलिए मैंने उन्हें इस बारे में बताकर अपना दर्द उनसे बांटा। सुशांत ने उस वक्त मेरा साथ दिया और मुझे सुसाइड करने से रोका। मेरे साथ खड़े रहकर उस वक्त उन्होंने मेरा पूरा साथ निभाया। मुझे नहीं पता कि उस दौरान अगर वह मेरे पास नहीं होते तो क्या होता। वह मेरे इतने अच्छे दोस्त थे।'

टेलीविजन के बाद बॉलीवुड की दुनिया में एक्टिंग में हाथ आजमाने से पहले सुशांत ने गानों और स्टेज शोज में एक बैकग्रांउड डांसर के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। गणेश और सुशांत तभी करीबी मित्र बने। गणेश कहते हैं, 'उनके संघर्ष के दिनों से हम अच्छे दोस्त हुआ करते थे। हमने साथ में कई शोज किए। उनके निधन से मैं काफी दुखी हूं। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि व्यक्तिगत तौर पर मेरा यही मानना है कि उनके जैसा कोई इंसान सुसाइड नहीं कर सकता है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/328n99F
लड़की ने धोखा दिया था, सुशांत ने रोका था सुसाइड करने से, वह खुद को कैसे मार सकता है: गणेश हीवारकर लड़की ने धोखा दिया था, सुशांत ने रोका था सुसाइड करने से, वह खुद को कैसे मार सकता है: गणेश हीवारकर Reviewed by N on August 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.