test

Sushant Singh Rajput के नाम पर फंड मांगकर ट्रोल हुईं Ekta Kapoor, यूजर्स का गुस्सा देख कही ये बात

नई दिल्ली। टीवी क्वीन एकता कपूर(TV Queen Ekta Kapoor) के उपर इन दिनों बड़ी परेशानियों के बादल मंडरा रहे है कभी वो अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी उनकी बयानबाजी को लेकर फंस जाती है लेकिन इन दिनों वो सुशांत सिंह राजपूत की मौत(Sushant Singh Rajput died) के बाद से यूजर्स के गुस्से का भी शिकार हो रही हैं। जिसके चलते वो सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल हो रही हैं। इस बार ट्विटर पर #ShameOnEktaKapoor हैश टैग ट्रेंड कर रहा है।जिस पर यूजर्स एकता कपूर की क्लास लगा रहे हैं।

यूजर्स ने लिखा है कि किसी की मौत बिजनेस करने के लिए नहीं होती है। तो वही दूसरे यूजर ने लिखा, "एकता कपूर के लिए मौत एक बिजनेस है." करोड़ों लोगों ने इस मामले पर एकता को जमकर लताड़ लगाई।

फैंस के गुस्से को देख एकता ने छोड़ा यह फंड

फैंस के गुस्सा को देख एकता कपूर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "ये फंड ('Pavitra Rishta fund' for mental awareness) मेरे द्वारा शुरू नहीं किया गया था, इसे Zee ने शुरू किया था जो जरूरतमंद लोगों के लिए था, मैं किसी भी अन्य मेंटल अवेयरनेस फंड में हमेशा जी के साथ हूं जो वो करना चाहें, लेकिन इस मामले की गंभीरता तो देखते हुए मै इस फंड से अपने आपको पूरी तरह अलग करना चाहती हूं। सुशांत सिंह राजपूत मामले में उम्मीद है सच सामने आए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YedY6a
Sushant Singh Rajput के नाम पर फंड मांगकर ट्रोल हुईं Ekta Kapoor, यूजर्स का गुस्सा देख कही ये बात Sushant Singh Rajput के नाम पर फंड मांगकर ट्रोल हुईं Ekta Kapoor, यूजर्स का गुस्सा देख कही ये बात Reviewed by N on August 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.