test

अनुष्का शर्मा डिलिवरी के बाद करेंगी ये काम , ऐक्टिंग को लेकर कही बड़ी बात

नई दिल्ली । अनुष्का शर्मा ने अभी हाल ही में मां बनने का खुलासा करके हर किसी को हैरान कर दिया था। अब वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सावधानियां बरत रही है। इन दिनों वो हर ऐसे काम कर रही है जो बच्चे के ले जरूरी हो। यहां तक विराटकोहली के साथ मैच में जाने के दौरान उनके खाने पीने का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। अभी हाल में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होनें अपने फ्यूचर प्लान्स को लेकर कुछ बाते शेयर की।

अनुष्का को मिलती है सेट्स पर खुशी

अनुष्का और विराट के घर जनवरी 2021 में नन्हा मेहमान आने वाला है। उसके बाद वो बच्चे की देखभाल करने के साथ अपने काम पर वापस लौटना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि सेट्स पर मुझे बहुत खुशी मिलती है। मैं जल्द ही अपनी अभी शूटिंग जारी रखने वाली हूं। शूट के दौरान पूरी टीम के साथ रहने में बहुत मजा आता है।

अनुष्का की टीम है पूरी तरह सतर्क

अनुष्का ने बताया, कोरोना काल के दौरान इंडस्ट्री में इसका असर काफी पड़ा है। लेकिन अब हम सभी लोग मिलकर एक नई एनर्जी और पैशन के साथ फिर से काम शुरू करने वाले है। उन्होंने बताया कि शूटिंग शुरू करने से पहले उन्होंने सारे पहलुओं पर विचार कर लिया था। बताया की उनकी टीम काफी प्रोटेक्टिव है।

मरते दम तक काम करना चाहती हैं अनुष्का

डिलिवरी के बाद मैं जल्द शूटिंग पर लौटने वाली हूं। इसके लिए मै घर पर ऐसा सिस्टम बनाऊंगी कि बच्चे, घर और अपने काम को सही तरीके से कर सकूं। मैं जब तक जिंदा हू काम करती रहना चाहती हूं क्योंकि ऐक्टिंग से मुझे बेहद लगाव है जिसे मै छोड़ नही सकती।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3q8DLJz
अनुष्का शर्मा डिलिवरी के बाद करेंगी ये काम , ऐक्टिंग को लेकर कही बड़ी बात अनुष्का शर्मा डिलिवरी के बाद करेंगी ये काम , ऐक्टिंग को लेकर कही बड़ी बात Reviewed by N on November 28, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.