नई दिल्ली | साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को रिसेन्टली ही अस्पताल से छुट्टी मिली है। वो हैदराबाद में फिल्म अन्नाथे की शूटिंक के दौरान बीमार पड़ गए थे। उनका ब्लड प्रेशर अचानक से कम ज्यादा होने लगा था जिसके कारण उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उससे पहले ही फिल्म अन्नाथे की शूटिंक को रोक दिया गया था क्योंकि सेट पर कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब रजनीकांत को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी बात है।
दरअसल, रजनीकांत फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं लेकिन डॉक्टरों की सलाह उन्हें बेड रेस्ट करने की दी गई है। हालांकि रजनीकांत को फिल्म के मेकर्स की चिंता सता रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत के लिए फिल्म निर्माताओं ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने तय किया है कि फिल्म के सेट को हैदराबाद से चेन्नई शिफ्ट किया जाएगा ताकि रजनीकांत आसानी से शूट कर सकें। रजनीकांत को डॉक्टरों ने तनावमुक्त रहने और काम करने की सलाह दी गई है। ऐसे में रजनीकांत चेन्नई में शूटिंग खत्म करके अपने घर जा सकेंगे। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि किसी एक्टर के लिए पूरा फिल्म सेट एक शहर से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
रजनीकांत के लिए किया जा रहा इतना बड़ा बदलाव अपने आप में बड़ी बात है। हालांकि रजनीकांत के लिए निर्माता हो या निर्देशक कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। बता दें कि डॉक्टर्स ने रजनीकांत को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्हें अभी आराम करने को कहा गया है। हालांकि रजनीकांत फिल्म निर्माताओं को कोई नुकसान ना हो इसलिए शूटिंग करने का मन बना रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n6N2il
No comments: