नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी वेव विकराल रूप लेकर लोगों की जान लेती जा रही है। एक दिन में कोरोना के कई नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं महामारी से लड़ने के लिए अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिल रही है। मरीज अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद दम तोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स आगे आकर लोोगों की मदद कर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी मदद का हाथ बढ़ाते हुए उत्तराखंड में कोरोना पीड़ितो के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट किए हैं।
मदद के लिए आगे आईं उर्वशी रौतेला
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड में कोरोना मरीजों के लिए 27 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स का दान किया है। एक्ट्रेस ने उर्वशी रौतेला फाउंडेशन के माध्यम से यह मदद की है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि, "मेरा जन्म हरिद्वार उत्तराखंड में हुआ है। देश की राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में कई अस्पताल और स्वास्थ्य संस्थान में महामारी से पीड़ित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति से बाहर है। मैं वास्तव में मदद करने के लिए कुछ करना चाहता थी।" एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मरीज अपने इलाज के लिए अपनी जमा पूंजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में उनकी मदद करने की कोशिश कर रही हैं।
उर्वशी रौतेला ने शेयर की तस्वीरें
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। जिसमें वह लोगों को ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स बांटती हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि "उर्वशी रौतेला फाउंडेशन ने उत्तराखंड में 27 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स का दान दिया। दिल और फेफड़े को बचाओ।" सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला यह तस्वीरें और पोस्ट वायरल हो रही है।
उर्वशी रौतेला लेटेस्ट सॉन्ग
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही पंजाबी सिंगर गुरू राधंवा संग उनका लेटेस्ट सॉन्ग 'डूब गए' रिलीज हुआ है। इस गाने में उर्वशी और गुरू रधांवा की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस गाने को गोवा की अलग-अलग जगहों पर शूट किया गया है। गाना रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3xAxtG9
No comments: