नई दिल्ली। देश इस वक्त कोरोना संकट से जूझ रहा है। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। रोजाना लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। अब तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए कई शहरों में लॉकडाउन लगाया हुआ है लेकिन इसके बाद भी संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से हो रहा है। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन पर मजेदार पोस्ट किया है।
सेलेब्स कर रहे हैं प्रोत्साहित
दरअसल, 1 मई से 18 साल की उम्र से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सकेगी। इसके लिए 28 अप्रैल को शाम 4 बजे से कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। कोरोना महामारी में वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार मानी जा रही है। ऐसे में हर कोई वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। लेकिन कार्तिक आर्यन ने बड़े मजाकिया अंदाज में कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन पर पोस्ट किया है।
मास्क पहनने का दिया मैसेज
इससे पहले भी कार्तिक आर्यन ने मजेदार तरीके से मास्क पहनने की सलाह दी थी। उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की। जिसमें वह बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। मल्टी कलर की जैकेट के साथ कार्तिक ने मास्क पहना हुआ है। लेकिन अपने हाथ से उसे नीचे भी किया हुआ है। ऐसे में एक्टर ने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इसको पब्लिक में ट्राय करने की कोशिश न करें। उनका ये पोस्ट भी काफी वायरल हुआ। बता दें कि हाल ही में कार्तिक आर्यन को फिल्म 'दोस्ताना 2' से आपसी मतभेद के चलते करण जौहर ने बाहर कर दिया है। इसके बावजूद कार्तिक चिल मूड में नजर आ रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PtcNyG
No comments: