नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की दीवानी पूरी दुनिया में देखने को मिलती है। देश से लेकर विदेश तक में शाहरुख खान की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। उनका रोमांस करने तक अंदाज लोगों का दिल जीत लेता है। शाहरुख खान जितने अच्छे अभिनेता हैं। उतने ही अच्छे वो एक पिता भी है। शाहरुख अपने तीनों बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। वो अपने बच्चों का खास ख्याल रखते हैं। खासतौर अपनी बेटी सुहाना खान का। अक्सर शाहरुख खान को लेकर पढ़ा और सुना जाता है कि वो सुहाना को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। वो हमेशा उनके साथ स्पॉट होते हैं। यहां तक सुहाना को एयरपोर्ट छोड़ते वक्त भी शाहरुख खान को मीडिया से बेटी को बचाते हुए देखा गया है। बेटी सुहाना को लेकर शाहरुख की चिंता साल 2012 वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिली थी।
वानखेड़े स्टेडियम में सुहाना संग हुई धक्का मुक्की
साल 2012 में वानखेड़े स्टेडियम में हुआ वो मैच शायद ही कोई भूल सकता है। दरअसल, शाहरुख खान पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान संग केकेआर और सीएसके के मैच को देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे। बताया जाता है कि मैच खत्म होने के बाद सुहाना खान के साथ लोग धक्का मुक्की करने लगे।
साथ ही उन्हें अजीबो गरीब कमेंट भी करने लगे। ये बातें जब शाहरुख खान के कानों में आईं तो उनका आपा खो गया और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। शाहरुख खान और सिक्योरिटी गार्ड के बीच झगड़ा हो गया। वानखेड़े में लड़ते हुए शाहरुख खान की तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan फिल्मों से ही नहीं सोशल मीडिया से भी करते हैं अच्छे कमाई, एक पोस्ट शेयर करने के मिलते हैं करोड़ों रुपये
5 साल के लिए शाहरुख खान हुए थे बैन
शाहरुख खान की इस हरकत को देखते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उन पर वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री करने पर पांच साल का बैन लगा दिया था। जिसके बाद शाहरुख खान ने माफी मांगते हुए साफ किया था वो उस वक्त अपनी बेटी की रक्षा कर रहे थे। उनकी जगह अगर कोई और पिता भी होता तो वो भी यही करता।
वहीं इस घटना का जिक्र शाहरुख खान ने साल 2016 में एक शो में किया। शाहरुख ने बताया कि जब वो वानखेड़े स्टेडियम से घर पहुंचे तो उनके बच्चों और बीवी ने उन्हें खूब डांट लगाई।
यह भी पढ़ें- गौरी से पहली मुलाकात में ही Shah Rukh Khan को हो गया था प्यार, इम्प्रेस करने के लिए अपनाई थी ऐसी अजीब तरकीब
सुहाना खान का रिएक्शन
शाहरुख खान ने कहा था कि उनकी पत्नी और बच्चों ने कहा था कि उन्हें ऐसा बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। यहां तक उनके बेटे तक ने कहा कि जो उन्होंने किया वो बहुत ज्यादा था। उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं थी। शाहरुख खान ने ये भी कहा कि जब उन्होंने सुहाना से कहा कि वो लोग उसे धक्का दे रहे थे और गालियां दे रहे थे। तो ये देख उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। तब सुहाना ने कहा था कि वो एक बड़े स्टार हैं। उन्हें ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था। शाहरुख ने बताया कि ये सुनकर ही उन्हें उसी वक्त उनके परिवार से सजा मिल गई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3l9XvfT
No comments: