नई दिल्ली। फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) जहां अक्सर अपनी बयानबाजी के चलते चर्चा में रहते है। इन दिनों वो अब फिल्मों को छोड़ ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में होस्ट बनकर आ रहे हैं। इस बार रिएलिटी शो का आने वाला सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट (Voot) पर शुरू होगा। इसके बाद फिर टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, ‘बिग बॉस ओटीटी’ इस साल 8 अगस्त से 18 सितंबर तक वूट पर दिखाया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ में दर्शक हर कंटेस्टेंट के टास्क, एंट्री और एलिमिनेशन के बारे में फैसला ले सकेंगे।
Read More:-करिश्मा से सगाई तोड़ अभिषेक ने क्यों कि 3 साल बड़ी ऐश्वर्या से शादी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!
इस शो में सभी प्रतियोगियों को एक घर में बंद कर दिया जाता है और उन्हें कई तरह के टास्क दिए जाते हैं. कंटेस्टेंट को दर्शकों के वोट और एलिमिनेशन से बचने के लिए एक-दूसरे के साथ कंपीटिशन करना होगा। इस बार का यह एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। बताया जाता है कि इस एपिसोड के रिलिज होने के पहले जब करण से पूछा गया था कि उनका सबसे बड़ा डर क्या है, तो उन्होंने बताया था, ‘वह अपने बच्चों से ज्यादा समय तक दूर नही रह पाते यह मेरी सबसे बड़ी कमजोरी होने के साथ, मेरा सबसे बड़ा डर है, वो मेरी खुशी का जरिया हैं। लंबे समय तक उनसे दूर रहना, मरने जैसा है।’ करण यश और रूही जौहर के पिता हैं, जिनका जन्म 7 फरवरी 2017 को सरोगेसी से हुआ था।
करण फिल्मों के साथ साथ सोशळ मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहते है वे अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान, करण ने अपने बच्चों के कई वीडियोज ‘लॉकडाउन विद द जौहर्स’ हैशटैग के साथ शेयर किए थे।
काम की बात करें, तो करण जल्द ही बतौर निर्देशक फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में होंगे। इसके अलावा इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी खास किरदार के साथ नजर आने वाले है। इतना ही नही करण के बैनर तले बनी ‘शेरशाह’ भी 12 अगस्त 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी अपने प्यार का रंग जमाते नजर आएगी। यह फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rScYSX
No comments: