नई दिल्ली: बॉलीवुड में हर स्टार्स का दूसरे स्टार्स के साथ काम करते-करते इतना गहरा रिश्ता बन जाता है कि वे लोग एक दूसरे के हर मनोभावों को जान जाते है। इतना ही नही ये लोग एक दूसरे के दिलों से ऐसे जुड़ जाते है कि आने वाली मुसीबतों के बारें में उन्हें पहले ही आभास हो जाता है। जैसा की श्रीदेवी की मौत का आभास अमिताभ बच्चन को उनके मरने की पहली रात को ही हो गया था।
लेकिन ये बात भी बहुत कम लोग ही जानते है कि अमिताभ बच्चन के साथ भी होने वाले हादसे की भनक एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को भी एक दिन पहले ही लग गई थी। जिसका खुलासा खुद अमिताभ ने एक इंटरव्यू के दौरान देते हुए बताया था।
अमिताभ बच्चन ने उनके बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि स्मिता पाटिल को इस घटना का एहसास पहले ही हो गया था कि कुली फिल्म के सेट पर 1982 में मुझे गंभीर चोट लगने वाली है। इस घटना के एक दिन पहले अभिनेत्री स्मिता पाटिल को एक बुरा सपना आया था। अमिताभ ने बताया, मैं बेंगलुरु में कुली की शूटिंग कर रहा था। रात दो बजे मेरे पास होटल के कमरे में फोन आया। रिसेप्सिनिस्ट ने बताया कि लाइन पर स्मिता पाटिल हैं। मैं थोड़ा हैरान था इस बात से क्योंकि मैंने पहले कभी उनसे ऐसे वक्त में बात नहीं की थी। मैंने सोचा कि कोई खास बात के लिए ही फोन आया होगा। फोन पर बात के दौरान स्मिता पाटिल ने बताया कि उन्होंने मेरे बारे में बुरा सपना देखा है। मैं ठीक तो हूं ना। अगले दिन कुली के सेट पर वह भयानक हादसा हो गया।
आपको बता दें कि स्मिता पाटिल सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म नमक हलाल और शक्ति में काम किया।फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ काम करते करते दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।अमिताभ बच्चन ने उनके बारे में खुलासा किया था कि कुली फिल्म के एक्सिडेंट के बारे में स्मिता को पहले से ही अंदेशा हो गया था।
बिग बी हुए थे कुली के सेट पर बुरी तरह जख्मी
बिग बी के मुताबिक इसके दूसरे दिन ही कुली के सेट पर मेके साथ दुर्घटना घट गई थी। गौरतलब है कि साल 1982 में 'कुली' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बुरी तरह घायल हुए थे यह घटना उनकी जानपर बन आई थी लोग उनके ठीक होने की प्रार्थना करने लगे थे। अमिताभ के साथ फाइट शूट में शामिल रहे पुनीत इस्सर इस घटना के बाद से काफी डर गए थे। कई लोग उन्हें अमिताभ की इस हालत का जिम्मेदार मान रहे थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38tN1jC
No comments: