test

सलमान खान को अपनी पहली फिल्म के लिए मिले थे सिर्फ इतने हजार, इस कारण सेट पर खा जाते थे 30 रोटियां

नई दिल्ली। Salman Khan's first film salary: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आज का बॉलीवुड में बोलवाला है। वहीं, सलमान खान को देश ही नहीं दुनिया में भी लोग पहचानते हैं। सलमान खान बीते 32 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। लोग सलमान की एक्टिंग के साथ उनकी की पर्सनालिटी के भी दीवाने है।

जहां आज सलमान अपने मन के मुताबिक एक फिल्म के लिए फीस चार्ज करते हैं, 55 साल की उम्र में भी फिट हैं। वहीं, एक वक्त था, जब उन्हें पहली फिल्म में महज कुछ हजार रुपये ही पेय किये गए थे। इसके अलावा वो पतले होने के कारण सेट पर एक बार में 30 रोटियां खा जाते थे। आइये जानते हैं आगे का किस्सा।

salman_khan2.jpg

दरअसल सलमान खान ने बॉलीवुड में मुख्य अभिनेता के रूप में साल 1989 में कदम रखा था। इससे पहले सलमान साल 1988 में आई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में एक छोटे से रोल में नजर आए थे। जिसमे अहम रोल में अभिनेत्री रेखा नजर आई थीं। सलमान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ थी, जो 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री नजर आई थी। इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या द्वारा किया गया था।

आपको बता दें कि सूरज बड़जात्या के निर्देशन में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ सिर्फ 2 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई थी। सलमान खान को उनकी इस पहली फिल्म की कमाई 31 हजार रुपये दी गई थी। रिलीज के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ दिए थे। दो करोड़ की लगात से बनी इस फिल्म ने 28 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में सलमना खान और एक्ट्रेस भाग्यश्री के साथ ही अभिनेता आलोकनाथ भी अहम रोल में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: जब शाहरुख खान से पूछा गया, ऐसी चीज जो उनके पास है अमिताभ बच्चन के पास नहीं? किंग खान ने यूं दिया था जवाब



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XZrvRZ
सलमान खान को अपनी पहली फिल्म के लिए मिले थे सिर्फ इतने हजार, इस कारण सेट पर खा जाते थे 30 रोटियां सलमान खान को अपनी पहली फिल्म के लिए मिले थे सिर्फ इतने हजार, इस कारण सेट पर खा जाते थे 30 रोटियां Reviewed by N on September 30, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.