सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर हो या कोई अन्य इस पर बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैन से लगातार जुड़े रहने के लिए अपनी फोटो और पोस्ट शेयर करते रहते हैं। कहीं कुछ सेलिब्रिटी तो इंस्टाग्राम पर ब्रांड प्रमोशन भी करते रहते हैं। सेलिब्रिटीज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रांड प्रमोशन करते हैं पर इसे पेड़ पोस्ट बताने से पीछे हटते हैं। गौरतलब है कि ब्रांड प्रमोशन के जरिए बॉलीवुड सेलेब्स करोड़ों रुपये लेते हैं। इनके द्वारा किया गया एक पोस्ट इनके अकाउंट में करोड़ रुपए डाल देता है। वही अब इस पर नकेल कसने के लिए एएससीआई यानी कि एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया ने गाइडलाइंस जारी की है, जिसके तहत स्टार्स को अब किसी भी ऐसी पोस्ट जिसमें किसी ब्रांड का प्रमोशन हो रहा है उस पर पेड़ पोस्ट कोलैबरेश है या पैड का टाइम लगाना जरूरी कर दिया गया है। कई सेलेब्स द्वारा इसे शुरू भी कर दिया गया है। इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे जो पेड पोस्ट के जरिए करोड़ों कमा लेते हैं, इस लिस्ट में बॉलीवुड के जाने-माने नाम शुमार है।
प्रियंका चोपड़ा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है प्रियंका चोपड़ा का जो ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी काफी फेमस है। प्रियंका चोपड़ा को ग्लोबल स्टार का दर्जा मिला हुआ है और यही कारण है कि उनके फॉलोअर्स करोड़ों में है। इंस्टाग्राम पर प्रियंका के लगभग 6 करोड से ज्यादा फॉलोअर्स है, जो इनके हर पोस्ट को काफी पसंद करते हैं। प्रियंका चोपड़ा अपने एक पोस्ट के जरिए 3 करोड़ रुपए कमाती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3DDY6wS
No comments: