पुराने दिनों की बात करें तो इंडस्ट्री में बिग बी से लेकर आलिया भट्ट तक शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुई हैं। आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं उन स्टार्स के बारे में जो अपनी फिल्म के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे।
1-अमिताभ बच्चन
इंडस्ट्री के शहनशाह यानि कि अमिताभ बच्चन 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'कुली' के सेट पर गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना की चर्चा हर जगह हुई थी। मीडिया से लेकर आमजन तक उनके घायल होने की खबरें फैल गई थी। चोट बहुत गंभीर थी जिसके चलते बेंगलुरु के हॉस्पिटल में उनका पहला ऑपरेशन हुआ। फिर मुंबई के ब्रीच कैंडी में सर्जरी हुई। इस हादसे ने लगभग बिग बी को मौत के मुंह में पहुंचा दिया था। उन्होंने 63 दिन तक मौत से जंग लड़ी थी और फिर आखिरकार 24 सितंबर 1982 को ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली थी।
2-शाहरुख खान
फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग करते समय शाहरुख के सिर पर 80 किलो का दरवाजा गिर गया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
3-ऋतिक रोशन
2013 में बैंग-बैंग की शूटिंग के वक्त ऋतिक को इतनी बुरी तरह से सिर में चोट लग गई थी कि उनके सिर में खून का थक्का जम गया था। जिसके बाद उन्हें एक ब्रेन सर्जरी से सिर में जमे थक्के को हटवाना पड़ा। इसके बाद ऋतिक कुछ हफ्तों का बेड रेस्ट लेकर शूटिंग पर वापस लौट आए थे।
यह भी पढ़ेंः OMG! अक्षय कुमार से पीछे रह गई रणवीर सिंह की 83, ये रहा पहले दिन का कलेक्शन
4-जॉन अब्राहम
‘फोर्स-2’ की शूटिंग के दौरान जॉन बुरी तरह घायल हो गए थे। जिस वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई थी। यही नहीं इससे पहले भी 'शूटआउट एट वडाला' के सेट पर जॉन बाल-बाल बचे थे। दरअसल हुआ कुछ यूं कि इस फिल्म के एक्शन सीन के दौरान अनिल कपूर ने एक ब्लैंक बुलेट जॉन के ऊपर चला दी थी। ये गोली जॉन की गर्दन के दाएं हिस्से को छू कर निकल गई थी, जिसके उनकी गर्दन बुरी तरह जल गई थी।
यह भी पढ़ेंः जब नीना गुप्ता ने इंडस्ट्री को लेकर कहा-लोग आज भी सास- बहू और ननंद भाभी में ही फंसे हैं
5- आलिया भट्ट
आलिया भट्ट अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान भी 2 बार घायल हो चुकी हैं। फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ की शूटिंग के दौरान भी आलिया के कंधे में चोट लगी थी। इस वजह से उनकी शूटिंग से छुट्टी हो गई थी। वहीं फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ की शूटिंग के दौरान भी आलिया घायल हो गई थीं और उनके पैर में काफी चोटें आई थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3EqmLo8
No comments: