नई दिल्ली। बॉलीवुड में कुछ स्टार ऐसे है जो अपनी छवि ये जाने जाते है तो कुछ ऐसे है जो मात्र अपने डायलॉग से लोगों की जुंबा पर अपना नाम लिखा जाते है उन्हीं से एक थे फिल्म 'शोले'में कालिया का रोल निभा वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे । इनका का आज निधन हो गया। बताया जाता है कि विजू कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। और कभी समय तक बीमारी के चलते आज मुंबई में अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली। विजू खोटे का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे किया जाएगा। विजू खोटे के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फिल्मी जगत के लोगों के साथ उनके तमाम फैन्स काफी दुखी हैं।
आपको बता दें कि 78 साल के विजू नें हिंदी फिल्मों में काम करने के साथ राठी फिल्म इंडस्ट्री में 300 से ज्यादा फिल्में की थीं। विजू को आखिरी बार कॉमेडी फिल्म जानें क्यूं दें यारों' में देखा गया था। इस फिल्म से पहले उन्होंने गोलमाल 3, अजब प्रेम की गजब कहानी, मनी है हनी है, हल्ला बोल, शरारत, खिलाड़ी 420, आगाज, हद कर दी आपने, पुकारे, मेला, बेटा हो तो ऐसा, आशिक आवारा, बंजारा, कफन, नागिन, आदि जैसी कई फिल्मों में काम कर बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई।
विजू खोटे के निधन के बाद उनके कुछ डायलॉग्स ऐसे है जो दर्शकों की जुबा पर आज भी राज कर रहे है। आपको बता दें, कि भले ही विजू खोटे ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनको सबसे ज्यादा सराहा गया अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले से । इस फिल्म में विजू ने कालिया का रोल निभाया था। फिल्म शोले में गब्बर के साथ का फेमस डायलॉग
कितने आदमी में थे? में कालिया ही जवाब देते है कि सरदार 2 आदमी थे। आज भी लोगों के जुबान पर रहता है।
'सरकार, मैंने आपका नमक खाया है' (शोले)
फिल्म अंदाज अपना-अपना के 'गलती से मिस्टेक हो गया'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ouOaUt
No comments: