test

उम्र के इस पड़ाव में आने पर अमिताभ बच्चन को होने लगी है भूलने की बीमारी

नई दिल्ली। 'कौन बनेगा करोड़पति'सीजन 11 में अमिताभ बच्चन हर किसी के साथ अपनी बातें सेयर करते है। जिससे लोग उन्हें हमेशा अपने से करीब मानते है। ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही के ऐपिसोड में,जहां पर अमिताभ ने अपनी जिंदगी से जुड़ी बातो का खुलरकर खुलासा किया। उनकी इस बातों को सुनकर शायद उनके फैंस निराश हो सकते हैं गुरुवार के टेलीकास्ट हुए एपिसोड में एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी के उस राज से पर्दा उठाया जिससे लोग अभी तक अंजान थे। अमिताभ ने बताया कि उनकी उम्र 77 साल हो चुकी है और अब वो कई बार चीजें भूल जाते हैं।
अमिताभ बच्चन ने बताया कि अब उन्हें भी भूलने की बीमारी हो गई है। घर में अक्सर ऐसा कई बार होता है जब वो रूम में कुछ सामान लेने जाते हैं और वहां जाकर भूल जाते हैं कि वो यहां क्यों आए थे। इसके बाद अपनी पत्नी और नौकरों से जाकर पूछते हैं कि वो कमरे में क्या लेने गए थे तब उन्हें जवाब मिलता है हमें क्या पता।

bachchankbc.jpeg

इसके अलावा अमिताभ ने ये भी बताया कि अब उनके हाथ और उंगलियां ठीक से काम नहीं करतीं। उम्र के चलते उनका हाथ कांपने लगा है। साइन करते वक्त उनके हाथ कांपने लगते है। अमिताभ ने अपनी बीमारी के बारे में भी बताया था कि 'साल 2000 में जब केबीसी शुरू हुआ था उस समय उन्हें पीठ में बहुत दर्द होता था। जिससे उन्हें लगता था कि उनका यह दर्द कुर्सी पर बैठने की वजह से होता है लेकिन जब मैंने जांच कराई तो पता चला कि रीढ़ की हड्डी का टीबी (स्पाइनल ट्यूबरक्लोसिस) है।'
अमिताभ बच्चन ने बतायाकि 'करीब 4-5 साल जांच के बाद इसका डिटेक्शन हुआ। तब मैंने इलाज कराया और ठीक हो गया। हर रोज 7-8 गोलियां खानी पड़ती थीं। अब मैं ठीक होकर आपके सामने बैठा हूं इसकी एक वजह यह भी है कि मैंने सही समय पर इलाज करा लिया था।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2lwv9jl
उम्र के इस पड़ाव में आने पर अमिताभ बच्चन को होने लगी है भूलने की बीमारी उम्र के इस पड़ाव में आने पर अमिताभ बच्चन को होने लगी है भूलने की बीमारी Reviewed by N on September 27, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.