test

आपातकाल के दौरान किशोर कुमार पर लगा था बैन, इस बड़ी वजह से भड़क उठी थी इंदिरा गांधी सरकार

नई दिल्ली: आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है। आज के दिन साल 1984 में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी। फौलादी इरादों और निडर फैसलों वाली देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस दिन सुबह सवेरे उनके सिख बॉडी गार्ड्स ने मौत के घाट उतार दिया था। इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई। इसके अलावा इलाहबाद हाईकोर्ट में अपने खिलाफ फैसला आने के बाद इंदिरा ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी।

[MORE_ADVERTISE1]2e5005c1-5793-4171-9a31-61a3717c6b52.jpeg[MORE_ADVERTISE2]

आपातकाल के दौरान कई गिरफ्तारियां हुईं। कई लोगों ने सरकार के आगे हार मान ली लेकिन कुछ थे जो जिन्होंने हार नहीं मानी। उन्हीं में से एक थे- कंपोजर किशोर कुमार। आपातकाल के दौरान कांग्रेस चाहती थी कि सरकारी योजनाओं की जानकारी किशोर कुमार अपनी आवाज में गाना गाकर दें। कांग्रेस को भी ये पता था कि उन्हें एक ऐसे आवाज की जरूरत है जो उसकी बात आम जनता तक पहुंचा सके। जिस वजह से उन्होंने किशोर कुमार से बात की।

[MORE_ADVERTISE3]9e580e4f-9d25-44c3-ab87-8274609f331d.jpeg

उस समय के सूचना प्रसारण मंत्री वीसी शुक्ला ने किशोर कुमार के पास संदेशा भिजवाया कि वो इंदिरा गांधी के लिए गीत गाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकारी की आवाज पहुंचे लेकिन किशोर कुमार ने गाना गाने से मना कर दिया। ये बात कांग्रेस को पसंद नहीं आई और उन्होंने किशोर कुमार के गाने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर बैन कर दिए। यह बैन 3 मई 1976 से लेकर आपातकाल खत्म होने तक जारी रहा। अपने उसूलों के पक्के किशोर कुमार ने एक बार कहा था कि 'कौन जाने वो क्यों आए लेकिन कोई भी मुझसे वो नहीं करा सकता जो मैं नहीं करना चाहता। मैं किसी दूसरे की इच्छा या हुकूम से नहीं गाता।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34iw8Vi
आपातकाल के दौरान किशोर कुमार पर लगा था बैन, इस बड़ी वजह से भड़क उठी थी इंदिरा गांधी सरकार आपातकाल के दौरान किशोर कुमार पर लगा था बैन, इस बड़ी वजह से भड़क उठी थी इंदिरा गांधी सरकार Reviewed by N on October 31, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.