test

सलमान खान की मूवी दबंग 3 पर छाए मुसीबतों के बादल, सेंसर सर्टिफिकेट रद्द करने की हुई मांग

नई दिल्ली। 'दबंग 3' (Dabangg 3) का इंतजार फैंस काफी समय से कर रह हैं और अब फिल्म को रिलीज़ होने में कुछ ही समय रह ही गया है। लेकिन इस फिल्म पर मुसीबत की तलवार लटकी हुई हैं। दरअसल फिल्म 'दबंग 3' को लेकर शुक्रवार सुबह से ही ट्विटर पर 'हैशटैग बॉयकॉट दबंग 3 (#Boycott Dabangg 3)' अभियान चलाया जा रहा है. वहीं अब बेंगलुरू के एक एनजीओ हिदू जनजागृति समिति ने फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग की है. बता दें, सोशल मीडिया के एक वर्ग द्वारा फिल्म के टाइटल गाने में भगवा पहने साधुओं को गिटार के साथ नाचते दिखाए जाने को लेकर आपत्ति जताने के बाद विवाद शुरू हुआ।

dabangg 3

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशंस (CBFC) के बेंगलुरू कार्यालय में दिए गए पत्र में एनजीओ ने लिखा है, "आगामी फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)', जिसमें हिंदू धर्म का अपमान किया गया है, हम उसके सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग करते हैं।" पत्र में आगे लिखा गया है, "'दबंग 3' फिल्म को सलमान खान फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है, फिल्म के ट्रेलर में गाना 'मैं हूं दबंग दबंग, हुड हुड दबंग (Hud Hud Dabangg)!' में हिंदू साधुओं को आपत्तिजनक डांस करते दिखाया गया है। गाने में श्रीकृष्ण, श्रीराम और भगवान शंकर को हीरो को आर्शीवाद देते दिखाया गया है। इस तरह यह गाना हिंदू धर्म, देवताओं और साधुओं का अपमान करता है। प्रोड्यूसर ने व्यवस्थित तरीके से हिंदू धर्म पर आघात किया है। इस गाने ने हिदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाया है, इसलिए इस गाने को और अन्य आपत्तिजनक दृश्यों को फिल्म से हटाया जाना चाहिए।"

dabanng 3

वैसे अभी तक निर्माताओं और सलमान खान की तरफ से कोई रिपॉन्स नहीं आया है। आपको बतां दे कि सलमान खान की 'दबंग 3’ 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DrWUPB
सलमान खान की मूवी दबंग 3 पर छाए मुसीबतों के बादल, सेंसर सर्टिफिकेट रद्द करने की हुई मांग सलमान खान की मूवी दबंग 3 पर छाए मुसीबतों के बादल, सेंसर सर्टिफिकेट रद्द करने की हुई मांग Reviewed by N on November 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.