
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अपनी खराब सेहत के चलते पिछले दिनों से मुंबई के मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। हाल ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लता का हाल पुछने के लिए अस्पताल पहुंचे। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ठाकरे ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पताल में जाकर लता मंगेशकर की सेहत का हाल जाना। लता को 11 नवंबर को सांस लेने की तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। दिग्गज गायिका के स्वास्थ्य में अब सुधार के संकेत दिख रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में वक्त लगेगा।

लता मंगेशकर का करियर 70 साल से भी ज्यादा लंबा रहा है। उन्होंने हिंदी, क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं में हजारों गीतों में अपनी आवाज दी है। सुर कोकिला ने इस वर्ष अपना गीत ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ रिकॉर्ड किया था। उन्हें 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33CaDxI