test

अथिया शेट्टी कर रही है इस किक्रेटर को डेट? बर्थडे विश से चर्चा तेज

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 27वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। लेकिन क्या आप जानते है कि इस जन्मदिन को सबसे खास बना रहे है क्रिकेटर केएल राहुल । चौक गए ना आप। पर ये बात सच है कि इन दिनों दोनों के साथ अफेयर सुर्खियों में हैं। हालांकि दोनों की तरफ से कभी भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है। अब केएल राहुल ने उन्हें इंस्टाग्राम पर बर्थडे भी विश किया है।

अथिया शेट्टी को जनमदिन पर बॉलीवुड की ओर से भी ढोेर सारी बधाईयां मिल रही है। लेकिन इन सबके बीच सबसे खास यह है कि उनके रियूमर्ड बॉयफ्रेंड केएल राहुल का उन्हें बर्थडे विश करना । राहुल ने इंस्टाग्राम पर अथिया शेट्टी के साथ स्टोरी शेयर की है। इस तस्वीर में राहुल और अथिया शेट्टी नजर आ रहे हैं। राहुल अथिया की तरफ गौर से देख रहे हैं और अथिया शेट्टी भी मुस्कुरा रही हैं।

[MORE_ADVERTISE1]kl_rahul_.jpg[MORE_ADVERTISE2]

इसके पहले एक खबर में सुनने को मिला था कि क्रिकेटर केएल राहुल कभी भी किसी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहे हैं, लेकिन अभी वह अथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों कई बार पब्लिक अपियरेंस से बचते देखे गए हैं। जानकारी के मुताबित दोनों एक दूसरे का साथ घूमने भी जाते रहे हैं। उन्होंने इस साल फरवरी से थोड़ा पहले डेटिंग शुरू कर दी थी और चीजें काफी सीरियस हैं।

बता दें कि राहुल और आथिया की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी। उनकी कॉमन फ्रेंड आकांक्षा रंजन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की थी। इस फोटो में आथिया और केएल राहुल साथ में नजर आए। फोटो इसी साल अप्रैल में शेयर की गई।

[MORE_ADVERTISE3]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rgHPxj
अथिया शेट्टी कर रही है इस किक्रेटर को डेट? बर्थडे विश से चर्चा तेज अथिया शेट्टी कर रही है इस किक्रेटर को डेट? बर्थडे विश से चर्चा तेज Reviewed by N on November 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.