test

आज का सिनेमा महिलाओं पर ज्यादा केंद्रित : तारा सुतारिया

बॅालीवुड इंडस्ट्री में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ( student of the year 2 ) से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री तारा सुतारिया ( tara sutaria ) पहली ही फिल्म से चर्चाओं में आ गई हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी यूथ के बीच काफी पॅापुलर हो गई हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म 'मरजांवा' ( Marjaavaan ) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान आज के सिनेमा के बारे में बात की। तारा का मानना है कि आज के समय में महिलाएं अधिक फिल्मों में काम करना चाहती हैं।

 

[MORE_ADVERTISE1]आज का सिनेमा महिलाओं पर ज्यादा केंद्रित : तारा सुतारिया[MORE_ADVERTISE2]

आज के सिनेमा में बहुत कुछ है

तारा ने कहा, 'आज की सिनेमा महिलाओं पर ज्यादा केंद्रित है और हमारे पास यहां करने के लिए बहुत कुछ है। लेकिन एक जादू है कि '80 और 90 के दशक की अभिनेत्रियां सिनेमाई इतिहास में बेंचमार्क के चलते नीचे चली जाएंगी।'

आज की अभिनेत्रियां बड़ी भाग्यशाली हैं

एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी जी, जीनत अमान और नीतूजी आदि। इन महिलाओं का सिनेमा में हमेशा अपना स्थान होगा। आज की अभिनेत्रियां भी बड़ी भाग्यशाली हैं कि उनके साथ बड़ी और शानदार टीमें काम करती हैं।'

 

[MORE_ADVERTISE3]आज का सिनेमा महिलाओं पर ज्यादा केंद्रित : तारा सुतारिया

तारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
गौरतलब है कि तारा की फिल्म 'मरजावां' इसी महीने 22 तारीख को रिलीज होने वाली है। इस मूवी में एक्टर सिद्धार्थ कपूर लीड किरदार में और रितेश देशमुख नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'मरजावां' ऐसी फिल्में हैं, जिनमें दो-दो अभिनेत्रियां है। तारा ने बताया, 'मेरी तीसरी फिल्म 'तड़प' एक सिंगल हीरोइन प्रोजेक्ट है और मुझे यकीन है कि इसमें कुछ और होगा। मेरी दूसरी फिल्म में दोनों अभिनेत्रियां अलग-अलग काम करती हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PNBnIB
आज का सिनेमा महिलाओं पर ज्यादा केंद्रित : तारा सुतारिया आज का सिनेमा महिलाओं पर ज्यादा केंद्रित : तारा सुतारिया Reviewed by N on November 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.