test

कार्तिक के रेप वाले डायलॉग पर मचा बवाल, भूमि ने माफी मांगते हुए कही ये बात

'सांड की आंख' के बाद भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस ट्रेलर के रिलीज होते ही डायलॉग को लेकर बवाल मच गया। दरअसल, यह बवाल कार्तिक आर्यन के एक डायलॉग पर हुआ है। अब भूमि ने इस पर माफी मांगी है।

 

[MORE_ADVERTISE1] [MORE_ADVERTISE2]

ट्रेलर में कार्तिक आर्यन शादी के बाद फिजिकल रिलेशन का जिक्र करते हुए संवाद बोलते हैं,'बीवी से सेक्स मांग लें तो हम भिखारी, बीवी को सेक्स न दें तो हम अत्याचारी, और किसी तरह जुगाड़ लगा के उससे सेक्स हासिल कर लें न तो बलात्कारी भी हम’। एक्टर का यह डायलॉग लोगों को पसंद नहीं आया और वे इस पर ट्रोल होना शुरू हो गए।

 

[MORE_ADVERTISE3]कार्तिक के रेप वाले डायलॉग पर मचा बवाल, भूमि ने माफी मांगते हुए कही ये बात

अब इस मामले में भूमि ने एक चैनल से बात करते हुए अपनी इस फिल्म के डायलॉग पर लोगों से माफी मांगी है। एक्ट्रेस ने कहा,'अगर हमने किसी की भी भावनाओं के ठेस पहुंचाई है तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं क्योंकि हमारा इरादा भावनाओं के ठेस पहुंचाने का नहीं था। बल्कि ‘पति पत्नी और वो’ से जुड़ा कोई भी शख्स इस सोच को बढ़ावा नहीं देता है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WTavbs
कार्तिक के रेप वाले डायलॉग पर मचा बवाल, भूमि ने माफी मांगते हुए कही ये बात कार्तिक के रेप वाले डायलॉग पर मचा बवाल, भूमि ने माफी मांगते हुए कही ये बात Reviewed by N on November 08, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.