नई दिल्ली। सिनेमाजगत में अपने अभिनय से हर किरदार पर जान डालने वाले एक्टर संजीव कुमार(Sanjeev Kumar)भले ही हमारे बीच नही है लेकिन उनके शानदार अभिनय से उन्हें ताउम्र भुलाया नहीं जा सकता। संजीव कुमार ने 6 नवंबर 1985 को काफी कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज उनकी पुण्यतिथि (death anniversary) है। उन्हें पहली बार 1976 में हार्ट अटैक (Heart Attack) आया। इसके बाद उन्हें 1985 में एक बार फिर मेजर हार्ट अटैक आया और इस अटैक ने उन्हें हमेशा के लिये हमसे छीन लिया। उस वक्त वो 47 साल के थे।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
जवानी में किए उम्रदराज किरदार
बॉलीवुड में ये पहले ऐसे अभिनेता थे जिन्होनें जवानी में ही उम्रदराज किरदार निभाकर उस फिल्म को यादगार बना दिया। उन्होंने ना केवल हिन्दीं फिल्मों में काम किया बल्कि तमिल, तेलुगु, सिंधी, मराठी, पंजाबी और गुजराती फिल्मों में भी काम करके नई जान डाली थी।
साथ काम करने से डरते थे बड़े अभिनेता
अपने खास अभिनय के चलते संजीव कुमार 2 बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके है। एक समय ऐसा भी था जब संजीव कुमार के साथ काम करने से अमिताभ, धर्मेंद्र जैसे बड़े स्टार्स भी सोच में पड़ जाते थे कि कहीं संजीव के साथ कोई सीन न करना पड़ जाए।
निधन के बाद भी रिलीज हुई कई फिल्में
संजीव कुमार भले ही 1985 में दुनियां को अलविदा कह गए हों लेकिन उनकी मृत्यू के बाद उनकी 10 फिल्में रिलीज हुईं थीं।उनकी आखिरी फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 'प्रोफेसर की पड़ोसन' थी।
नूतन ने जड़ा था थप्पड़
साल 1969 में फिल्म 'देवी' की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री नूतन ने संजीव को थप्पड़ मारा था। दरअसल, उस वक्त नूतन शादीशुदा थी और एक बेटे की मां थीं। उन्हीं दिनों नूतन ने सेट पर पड़ी एक मैगजीन से अपने और संजीव के अफेयर की खबर पढ़ी और उन्हें बहुत गुस्सा आया। आगबबूला वो तब हुईं जब उन्हें ये पता चला कि यह अफवाह खुद संजीव ने फैलाई है।तब नूतन ने भरे सेट में संजीव को एक जोरदार थप्पड़ मारा।
इस एक्ट्रेस के चलते उम्रभर रहे कुंवारे
बताया जाता है कि संजीव कुमार के जीवन में हेमा मालिनी ने खास जगह बनाई थी। वो हेमा मालिनी को अपनी जीवन संगीनी बनाना चाहते थे जिसके उन्होनें हेमा को शादी के लिए प्रपोज भी किया था लेकिन हेमा ने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया था। हेमा के बाद उनका नाम एक्ट्रेस सुल्क्षणा पंडित के साथ भी जुड़ा था। हेमा से उनका दिल ऐसा टूटा था कि उसके बाद उन्होंने किसी से भी शादी नहीं की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JTDirh
No comments: