नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बात करें, तो वो अपनी फिल्मों में काम करने के लिये जितनी मेहनत करती है उतनी ही वो स्टाइलिश दिखने के लिये लाखों रूपये खर्च कर जाती है। उनकी यही शानशौकत कभी कभी चर्चा का विषय भी बन जाती है। वे अपने लुक्स और स्टाइल के लिये ना जाने कितने लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। और ऐसी ही कुछ स्टाइलिश एक्सेसरीज के साथ नजर आई बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण। उनके पास एक छोटा सा बैग देखा गया। मंहगे बैग्स की बात करें तो बैसे भी सेलेब्रिटीज के बीच स्टाइलिश और महंगे बैग का कॉम्पिटीशन लगा रहता है। और ऐसे ही महगें बैग के कारण अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
दीपिका पादुकोण हाल ही में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान वो बेहद कैजुअल लुक में नजर आईं, उन्होंने ऑफ व्हाइट स्वेट शर्ट और ट्राउजर पहन रखा था। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस और ब्राउन शूज कैरी किए थे। लेकिन इतनी स्टाइलिश दिखने के बाद भी लोगों के नजरें उनके उपर नही बल्कि उनके बैग पर जाकर टिक गई। और सारी लाइमलाइट दीपिका के बैग ने बटोर ली। एयरपोर्ट लुक के लिए दीपिका ने शूज से मैचिंग बैग ले रखा था, इस ब्राउन बैग ने दीपिका के लुक में चार चांद लगा दिए। दीपिका का बैग देखने में छोटा जरूर है लेकिन इतनी कीमत काफी भारी-भरकम है।
अब जाहिर सी बात है कि जब बैग की बात चली है तो आप इसकी कीमत को जानने के लिये कापी उत्साहित हो रहे होगे। इसकी कीमत है 1,22,860 रुपए। हालांकि इससे पहले भी कई सेलेब्रिटी महंगे बैग्स कैरी करते हुए देखे गए हैं। अगर कहें कि ये महंगा बैग दीपिका के एयरपोर्ट लुक को कंप्लीट कर रहा है तो गलत नहीं होगा।
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों दीपिका पादुकोण फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी से प्रेरित किरदार निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा दीपिका के पास एक और बड़ी फिल्म है। ये फिल्म है उनके पति रणवीर सिंह की '83'। यह फिल्म 1983 वर्डकप पर आधारित है। इस फिल्म में रणवीर सिहं, कपिल देव का किरदार निभाएंगे. वहीं दीपिका उनकी पत्नी के रोल में दिखेंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2X4EUE1
No comments: