एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों साइना नेहवाल की बायोपिक को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में खबर आई है कि परिणीति नवी मुंबई के रामशेथ ठाकुर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फिल्म की शूटिंग और प्रैक्टिस के लिए पूरे 15 दिन बिताएंगी। एक्ट्रेस ने बताया कि साइना नेहवाल की जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग के लिए बैडमिंटन खेल में सुधार करना उनके लिए महत्वपूर्ण है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह घर से लोकेशन तक जाने-आने में कम से कम चार से पांच घंटे बर्बाद होंगे।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
परिणीति ने कहा, 'हमने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ठहरने का निर्णय लिया है, क्योंकि मैं प्रशिक्षण ले सकती हूं और शूट भी इसी लोकेशन पर है। मेरे लिए खेल को बेहतर बनाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैं उनक हिस्सों की शूटिंग से पहले खुद को परफेक्ट करना चाहती हूं, जिसमें मुझे ‘साइना’ की तरह खेलना है।'
[MORE_ADVERTISE3]परिणीति बेसिक रूप में रह रही है और उनकी पहुंच सिर्फ वहां की सुविधाओं तक है। अभिनेत्री के साथ खाना बनाने के लिए विशेष रसोइयां हैं, जो उनके खाने पीने का खास ख्याल रख रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं यहां के आरामदायक कमरे में अच्छी नींद ले पा रही हूं। मैं यहां करीब दो हफ्ते रहूंगी।'

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36DcOE7
No comments: