test

बचपन में ही इस एक्ट्रेस को लगी हीरोइन बनने की लत, तस्वीरों ने खोला ये राज

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर अपने नरम व्यवहार के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी खूबसूरती और उनकी मासूमियत के लोग दीवाने हैं। सारा ने कुछ समय पहले अपने बचपन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वो लहंगा-चुन्नी ओड़े फोटोशूट करवा रही हैं।

[MORE_ADVERTISE1]sara_ali_khan[MORE_ADVERTISE2]

सारा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'साल 2000 से अपने शूट का इंतजार कर रही थी #apnatimeayega #tbt #sarakadrama' आप देख सकते  कि इस फोटो में सारा बिल्कुल किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं। सारा के फैंस को उनकी ये पोस्ट खूब पंसद आ रही  हैं। 

[MORE_ADVERTISE3]sara ali khan

सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' की रीमेक और कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आजकल 2' के सीक्वल में नज़र आएंगी। वहीं कार्तिक आर्यन के साथ भी सारा के साथ ब्रेकअप की खबरें भी काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WRyA2e
बचपन में ही इस एक्ट्रेस को लगी हीरोइन बनने की लत, तस्वीरों ने खोला ये राज बचपन में ही इस एक्ट्रेस को लगी हीरोइन बनने की लत, तस्वीरों ने खोला ये राज Reviewed by N on November 07, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.