test

आयुष्मान की 'बाला' पर एक और मुसीबत, अब उभरते निर्देशक ने लगाए ये गंभीर आरोप

आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर में शुमार है। वे छोटे बजट की फिल्में कर रहे हैं और दर्शकों का खूब मनोरंजन भी कर रहे हैं। खुराना की आगामी फिल्म 'बाला' 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। कई फिल्म मेकर्स दावा कर चुके हैं कि इस फिल्म की कहानी चुराई गई है। अब यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है। 'बाला' को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कॉपीराइट के कानून के तहत फिल्म निर्माता से जवाब मांगा है। इस पर 6 नवंबर को सुनवाई होगी। फिल्म के ट्रेलर में दिखाए जा रहे कुछ सीन्स को लेकर युवा फिल्मकार नमन गोयल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

[MORE_ADVERTISE1]ayushmann khurrana[MORE_ADVERTISE2]

गोयल ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने न्यूयार्क फिल्म एकेडमी से 2010 में फिल्म मैकिंग का कोर्स किया था। इसके बाद 'द बिगनिंग टू गेट बाल्ड' नाम से शार्ट फिल्म बनाई। जिसके लिए दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में 'बेस्ड फिल्म ऑडियन्स चॉइस अवार्ड' भी दिया गया। अब 'बाला' फिल्म के ट्रेलर में ही उनकी फिल्म के आठ सीन्स कॉपी किए गए हैं। फिल्मकार ने रिलीज होने से पहले पूरी फिल्म भी दिखवाने की भी मांग की है। हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक आयुष्मान खुराना या फिल्म से जुड़े अन्य किसी व्यक्ति का कोई कमेंट नहीं आया है।

[MORE_ADVERTISE3]ayushmann khurrana

आपको बता दे निर्देशक कमल कांत चंद्रा ने कुछ महीनों पहले 'बाला' के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की। कमल कांत का आरोप है कि फिल्म की स्क्रिप्ट उनकी बायोपिक से चुराई गई है। उल्लेखनीय है कि फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा जारी होने के बाद फिल्म 'उजड़ा चमन' से क्लैश को लेकर फिल्म का मामला कोर्ट में पहुंच गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PO1VJG
आयुष्मान की 'बाला' पर एक और मुसीबत, अब उभरते निर्देशक ने लगाए ये गंभीर आरोप आयुष्मान की 'बाला' पर एक और मुसीबत, अब उभरते निर्देशक ने लगाए ये गंभीर आरोप Reviewed by N on November 05, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.