test

शाहरुख, आमिर ही नहीं इस स्टार को भी अमेरिका के एयरपोर्ट पर होना पड़ा था शर्मिंंदा

नई दिल्ली। कमल हासन का आज जन्मदिन है। जन्मदिन के इस अवसर पर हम आपको कमल हासन से जुड़ी ऐसी बाते बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप भी हो जाएगें हैरान। बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का यह हीरों आज भले ही देश विदेश में काफी चर्चित हो चुका हो लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इसी सितारे को अमेरिका के एयरपोर्ट पर काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। ऐसा मामला पहली बार नही हुआ है इसके पहले भी शाहरुख और आमिर खान जैसे सितारों को भी अमेरिका की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सवाल जवाब किए थे।

[MORE_ADVERTISE1]-kamal-hasar.jpg[MORE_ADVERTISE2]

दरअसल,यह बात साल 2002 की है जब कमल अपनी तमिल कॉमेडी फिल्म की शूटिंग के लिए टोरंटो गए हुए थे। लेकिन जब वो एयरपोर्ट पहुचे तो वहां अमेरिका के कस्टम अथॉरिटी ने उन्हें रोककर पूछा था कि मैं आखिर वहां क्या कर रहा हूं तो मैंने कहा था कि मैं शूटिंग के लिए आया हूं. उन्होंने मुझसे फिर फिल्म के प्रोड्यूसर का नाम पूछा जो मैंने बता दिया था। लेकिन वहां पर मुझसे से कई तरह के प्रश्न किए जाने लगे। मेरे रिक्वेस्ट करने के बाद भी वो मुझे छोड़ने के तैयार नही थे । यंहा तक कि सेलफोन का इस्तेमाल भी नही करने दे रहे थे। कई तरह के सवाल जबाब करने के बाद उन्होनें मुझसे मेरा वर्क परमिट भी मांगा।

[MORE_ADVERTISE3]

आमिर शाहरुख को भी उठानी पड़ी थी दिक्कतें

उन्होंने आगे बताया कि सभी प्रकार की बाते पूछताछ के बाद उनसे कहा गया कि आप जा सकते हैं। लेकिन जैसे ही बाहर आकर जब मैंने टिकट की ओर देखा तो उस पर लिखा था कि मैं फ्लाइट नहीं ले सकता हूं। मैं टोरंटो में खड़ा था और अपनी फ्लाइट नहीं ले सकता था। मैंने अपने अमेरिकन एंबेसी में मौजूद लोगों को फोन लगाना शुरू किया। मैं उनसे तमीज से पेश आया और कहा कि अगर अमेरिका की इमीग्रेशन अथॉरिटी ऐसा बिहेव करना चाहती है तो मैं यात्रा नहीं करना पसंद करूंगा। मैं निराश था क्योंकि लॉस एंजेलेस में लोग मेरा इंतजार कर रहे थे। इससे पहले आमिर और शाहरुख के साथ भी ऐसा हुआ था। अमेरिका में 11 सिंतबर के धमाके और ओसामा बिन लादेन के चलते हम लोगों को दिक्कतें आ रही थीं और अगर मेरे जैसा नाम हो और ऊपर से दाढ़ी भी हो, तब तो चीजें और मुश्किलें हो जाती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CrcLgx
शाहरुख, आमिर ही नहीं इस स्टार को भी अमेरिका के एयरपोर्ट पर होना पड़ा था शर्मिंंदा शाहरुख, आमिर ही नहीं इस स्टार को भी अमेरिका के एयरपोर्ट पर होना पड़ा था शर्मिंंदा Reviewed by N on November 07, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.