test

मलाइका की बेटे के साथ नाइटी वाली तस्वीर पर कंगना की बहन ने किया भद्दा कमेंट, यूजर्स बोले- कितनी गंदी सोच है..

बॉलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस और मॅाडल मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनकी फोटोज सामने आती रहती हैं। हाल में मलाइका ने बेटे अरहान खान ( Arhaan Khan ) के साथ नाइटी में एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो को देखकर कई लोगों ने मलाइका को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हाल में कंगना रनौत की बहन रंगोली ने भी इस तस्वीर को साझा कर लिखा, ये हैं मॅाडर्न इंडियन मदर, बहुत खूब।

 

[MORE_ADVERTISE1] [MORE_ADVERTISE2]मलाइका की बेटे के साथ नाइटी वाली तस्वीर पर कंगना की बहन ने किया भद्दा कमेंट, यूजर्स बोले- कितनी गंदी सोच है..[MORE_ADVERTISE3]

लेकिन यूजर्स को रंगोली का यह अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आया। इसी के साथ अब रंगोली भी ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं। एक यूजर ने उनके ट्वीट पर कमेंट किया, जहां एक ओर कंगना एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते को लेकर सपोर्ट में खड़ी हैं, तुम उनकी बहन होकर इस तरह की बातें कर रही हो। रंगोली ध्यान रखो, तुम जो भी करती हो उससे कंगना की इमेज पर फर्क पड़ता है। इसके बारे में सोचना।

 

मलाइका की बेटे के साथ नाइटी वाली तस्वीर पर कंगना की बहन ने किया भद्दा कमेंट, यूजर्स बोले- कितनी गंदी सोच है..

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, हे भगवान, कितना गंदा दिमाग है तुम्हारा।

एक यूजर ने कमेंट किया, कहना गलत नहीं है कि रंगोली ही कंगना का कॅरियर खराब करेगी।

मलाइका की बेटे के साथ नाइटी वाली तस्वीर पर कंगना की बहन ने किया भद्दा कमेंट, यूजर्स बोले- कितनी गंदी सोच है..

बता दें कि कुछ दिनों पहले मलाइका ने मुंबई में अपना 46वां जन्मदिन मनाया था। उनकी पार्टी में इंडस्ट्री के कई नामचीन चहरे शामिल हुए थे। इस लिस्ट में अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, करण जौहर, करिश्मा कपूर, शनाया कपूर, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और अर्जुन रामपाल जैसे लोग शामिल थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34AXaHA
मलाइका की बेटे के साथ नाइटी वाली तस्वीर पर कंगना की बहन ने किया भद्दा कमेंट, यूजर्स बोले- कितनी गंदी सोच है.. मलाइका की बेटे के साथ नाइटी वाली तस्वीर पर कंगना की बहन ने किया भद्दा कमेंट, यूजर्स बोले- कितनी गंदी सोच है.. Reviewed by N on November 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.