test

Virat kholi birthday special: भूटान में गांववालों के साथ चाय पीते नजऱ आए विराट और अनुष्का,तस्वीरें हो रही हैं वायरल

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली का आज बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। विराट कोहली अपने जन्मदिन के मौके पर पत्नी के साथ भूटान में हैंगआउट कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने भूटान से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

[MORE_ADVERTISE1]anushka sharma and virat [MORE_ADVERTISE2]

तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने बताया कि हम एक जगह रूके और 4 महीने के छोटे से गाय के बछड़े को खाना भी खिलाया। घर के मालिको लगा कि हम थक गए हैं। और उन्होंने हमसे चाय के लिए पूछा तो हम उनके घर में चले गए।

[MORE_ADVERTISE3]aushka sharma

इस फोटो में अनुष्का और विराट गांववालों के साथ बैठकर चाय पीते नज़र आ रहे हैं। अनुष्का ने बताया कि -'आज साढ़े 8 किलोमीटर की चढ़ाई करते हुए हम एक छोटे से गांव में पहुंचे थे। उनके पूरे परिवार को कोई अंदाजा नहीं था कि हम कौन हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हमारा स्वागत बड़े ही गर्मजोशी के साथ किया।'

anushka sharma

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32l5Wb0
Virat kholi birthday special: भूटान में गांववालों के साथ चाय पीते नजऱ आए विराट और अनुष्का,तस्वीरें हो रही हैं वायरल Virat kholi birthday special: भूटान में गांववालों के साथ चाय पीते नजऱ आए विराट और अनुष्का,तस्वीरें हो रही हैं वायरल Reviewed by N on November 05, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.