16 साल की उम्र में दीया मिर्जा 5000 सैलेरी पर करती थीं ये काम, 'मिस एशिया' के खिताब ने ऐसे बदली ज़िंदगी
नई दिल्ली | एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) आज यानी 9 दिसंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। दीया भले ही फिल्मों से दूर ही रहती हों लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा छाईं रहती हैं। दीया को उनकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। दीया का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था। जब दीया मिर्ज़ा 4 साल की थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया और वो हमेशा अपनी मां के साथ रहीं। दीया को मिर्ज़ा सरनेम उनकी दूसरे पिता अहमद मिर्जा से मिला। दिया जब मात्र 16 साल की थी तभी से उन्होंने काम करना शुरु कर दिया था।
फिल्मों में आने से पहले दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) 5000 रुपए की सैलेरी पर एक मीडिया फर्म में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव का काम करती थीं। इसके अलावा कॉलेज के दिनों से दीया को मॉडलिंग के कई ऑफर आया करते थे। साल 2000 में दीया ने फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में पार्ट लिया और सेकेंड रनरअप रहीं। वहीं 18 साल की उम्र में दीया ने मिस एशिया पैसिफिक (Miss Asia Pacific) का खिताब भी अपने नाम किया था। इसी साल प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थीं और लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। दीया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सांगा से शादी की थी लेकिन 5 साल बाद ये रिश्ता टूट गया। दीया ने साल 2019 के अगस्त महीने में पति से अलग होने की बात अनाउंस की थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RxDHnR
No comments: