test

टिकटॉक पर कपिल शर्मा से भी आगे निकली ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, 2019 में सबसे ज्यादा पसंद किए गए इनके Videos

नई दिल्ली। आज के समय में टिकटॉक एप पब्लीसिटी पाने का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है लोग इसमें अपने वीडियो डालकर लोगों से जुड़ने की कोशिश करते है आम लोगों को साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी इसमें पीछे नही हैं। अभी हाल ही में इस एप ने अपने हैशटैगटिकटॉकरिवाइंड2019 कैम्पेन के एक हिस्से के रूप में शीर्ष 50 विषय सामग्री और वीडियो ट्रेंड्स को जारी किया। जिसमें अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिज का पूरे साल का शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक पर बरकरार रहा। जैकलीन 95 लाख फॉलोअर्स के साथ सेलेब्रिटीज लिस्ट में पहले स्थान पर रहीं। उनके बाद रितेश देशमुख (68 लाख फॉओलर्स), कपिल शर्मा (22 लाख फॉओलर्स), माधुरी दीक्षित नेने (12 लाख फॉओलर्स) और डीजे ब्रावो (15 लाख फॉओलर्स) के भी नाम क्रमश: इस सूची में शामिल हैं।

शीर्ष पांच संगीत कलाकारों की सूची में 1.25 करोड़ फालोअर्स के साथ नेहा कक्कड़ पहले स्थान पर रहीं। गुरु रंधावा 58 लाख फॉलोअर्स, टॉनी कक्कड़ 41 लाख, मिलिंद गाबा और अर्जुन कानूनगो 31 लाख फॉलोअर्स के साथ दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tFhXMU
टिकटॉक पर कपिल शर्मा से भी आगे निकली ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, 2019 में सबसे ज्यादा पसंद किए गए इनके Videos टिकटॉक पर कपिल शर्मा से भी आगे निकली ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, 2019 में सबसे ज्यादा पसंद किए गए इनके Videos Reviewed by N on December 21, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.