बॅालीवुड इंडस्ट्री की आएकॅानिक फिल्म '3 इडियट्स' ( 3 Idiots ) को दस साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में एक्टर आमिर खान ( Aamir khan ) , आर माधवन ( r. Madhwan ) , शरमन जोशी ( Sharman Joshi ) , करीना कपूर खान ( kareena kapoor khan ) और बोमन ईरानी ( Boman Irani ) लीड रोल में थे।
दस साल पूरे होने की खुशी जाहिर करते हुए हाल में बोमन ने मीडिया से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस फिल्म में 'वायरस' जैसा इतना नाकारात्मक किरदार लोगों को पसंद आएगा। लेकिन जितनी बार लोग इस फिल्म को देखते हैं, यह किरदार उतना ही लोगों को अच्छा लगता है।
एक्टर आगे बताते हैं कि हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि लोगों को यह फिल्म इतनी पसंद आई। लोगों ने किरदारों को पसंद किया। सच कहूं तो यह दर्शक ही हैं जो फिल्मों को खास बनाते हैं। '3 इडियट्स' मेरे दिल के सबसे करीब है। मुझे लगता है आज से दस साल बाद भी मैं इस मूवी को लेकर यही कहूंगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZdJqRq
No comments: