test

रिलीज से पहले 'दबग 3' को हिट मान रहे है सलमान खान, भाईजान ने शुरू कर दी अगली तैयारी

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' को लेकर सुर्खियों में छाए हैं। इस फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गए है जिन्हें फैंस काफी पसंद किया जा रहा है। दबंग 3 की पूरी स्टारकास्ट आजकल फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। सलमान अपनी अगली फिल्म 'राधे' की भी घोषणा पहले ही कर चुके हैं जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इसी बीच सलमान ने एक इंटरव्यू में दबंग के बारे में कई दिलचस्प बातें बताईं। उन्होंने कहा कि दबंग 3 में यह दिखाया गया है कि आखिर चुलबुल पांडे जैसा है वैसा कैसे बना। यह बदला लिए जाने की एक इमोशनल कहानी है।

salman khan

सलमान खान से जब पूछा गया कि इन दिनों फिल्ममेकर्स सीक्वल के लिए परेशान हो रहे हैं और आपने फिल्म का प्रीक्वल लाया है। इसके जवाब में सलमान खान ने कहा कि हमारे पास दबंग 4 की स्क्रिप्ट भी तैयार है। प्रभू देवा द्वारा डायरेक्ट की जा रही फिल्म 'दबंग 3' 20 दिसम्बर को रिलीज़ की जाने वाली है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर रज्जो के किरदार में नजर आएंगी। वहीं सलमान चुलबुल पांडे के कैरेक्टर में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर से रोमांस करते दिखेंगे।

salman khansalman khan

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34fugfs
रिलीज से पहले 'दबग 3' को हिट मान रहे है सलमान खान, भाईजान ने शुरू कर दी अगली तैयारी रिलीज से पहले 'दबग 3' को हिट मान रहे है सलमान खान, भाईजान ने शुरू कर दी अगली तैयारी Reviewed by N on December 12, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.