अभिनेत्री पूनम ढिल्लो ( Poonam Dhillon ) जल्द ही फिल्म 'जय मम्मी दी' ( jai mummy di ) में नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर लॅान्च इवेंट में एक्ट्रेस ने पुराने दौर को लेकर बात की, जब शादी के बाद अभिनेत्रियों को काम करने में कठिनाईयां आती थीं। एक्ट्रेस बताती हैं कि मैंने 16 साल की उम्र से एक्टिंग करना शुरू कर दिया था, लेकिन जब मेरी शादी हुई तो मुझे लगा मैं काम नहीं कर पाउंगी, हालांकि मैंने काम जारी रखा। आज के दौर में एक्ट्रेसेस 26 साल की उम्र में काम करना शुरू करती हैं और 40 के पार होते हुए भी काम जारी रखती हैं।
शादी के बाद कोई काम नहीं देता था
एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि आज के दौर में शादी के बाद भी महिलाओं को आराम से काम मिल जाता है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था। पहले शादीशुदा हिरोइनों को कोई काम नहीं देता था। आज की एक्ट्रेसेस शादी के बाद भी खुद को बेहद फिट रखती हैं और खूबसूरत लगती हैं।
किरदार पसंद नहीं आते थे
अपने एक्टिंग कॅरियर को लेकर पूनम कहती हैं कि पहले मुझे जिस तरह के किरदार मिलते थे उससे मैं खुश नहीं थी, इसी कारण मैंने कई फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया। लेकिन लव रंजन की फिल्म 'जय मम्मी दी' की कहानी कुछ हटकर है। यह दर्शकों को काफी पसंद आएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PnJr27
No comments: