राजस्थान की सुमन रतन सिंह राव बनी मिस वर्ल्ड 2019 की रनरअप, असल जिंदगी में दिखती हैं इतनी खूबसूरत...
लंदन में आयोजित हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में राजस्थान की रहने वाली सुमन रतन सिंह राव ( suman ratan singh rao ) ने तीसरा स्थान हासिल किया है। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत की ओर से दावेदारी करने वाली सुमन राव एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। तो आइए इस मौके पर जानते हैं सुमन राव के बारे में खास बातें।
सुमन राव ( suman rao ) को इससे पहले मिस इंडिया के ताज के लिए चुना गया था। बॉलीवुड में कॅरियर बनाने का सपना देख रही सुपन राव उदयपुर के पास एक गांव की रहने वाली हैं, लेकिन जब वो एक साल की थीं तभी से मुंबई में रह रही हैं। सुमन के पिता एक ज्वैलर हैं और उनकी मां हाउसवाइफ हैं। 23 नवंबर, 1999 को जन्मी सुमन एक मॉडल और अच्छी डांसर भी हैं।
सुमन ने 2018 में उन्होंने मिस नवी मुंबई कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था। उसके बाद उन्होंने फेमिना मिस राजस्थान 2019 का खिताब जीता और फिर मिस इंडिया 2019 में उन्होंने राजस्थान को रिप्रजेंट किया।
सुमन ट्रेंड कत्थक डांसर हैं। सुमन सोशल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं।
सुमन के इंस्टाग्राम पर 82 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो मॉडलिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वह बॉस्केट बॉल खेले में काफी शानदार खिलाड़ी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36vB1ey
No comments: