test

आयुष्मान खुराना ने साइन की नई फिल्म, पहली बार निभाएंगे ऐसा किरदार

अभिनेता आयुष्मान खुराना की एक्टिंग परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है। आयुष्मान लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं। 2012 में उन्होंने फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में एंट्री की। इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। अब वह सिल्वर स्क्रीन पर जासूस का किरदार निभाने जा रहे हैं। वह निर्देशक अनुभव सिन्‍हा की जासूसी पर आधारित फिल्‍म में काम करने जा रहे हैं। यह दूसरा मौका होगा जब वह अनुभव एक साथ काम करेंगे। इससे पहले फिल्‍म ‘आर्टिकल 15’ की थी।

Ayushmann Khurrana

एक रिपोर्ट मुताबिक, पिछले दिनों निर्देशक ने आयुष्‍मान को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी। अब अभिनेता ने इसे साइन कर लिया है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि मूवी में उनका रोल बेहद अलग होगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान ने अपनी आने वाली दो फिल्म ‘शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान’ और ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है।

Ayushmann Khurrana

आयुष्मान खुराना के लिए 2019 काफी अच्छा साबित हुआ। इस वर्ष उनकी एक के बाद एक फिल्में रिलीज हुई है। साल 2018 में उनकी दो फिल्में रिलीज हुई थी जिसमे 'अंधाधुन' और 'बधाई'थी। वहीं 2019 में उनकी तीन हिट फिल्में रिलीज हुई जिसमें 'आर्टिकल 15', 'बाला' और 'ड्रीम गर्ल' फिल्म रिलीज हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3921LWe
आयुष्मान खुराना ने साइन की नई फिल्म, पहली बार निभाएंगे ऐसा किरदार आयुष्मान खुराना ने साइन की नई फिल्म, पहली बार निभाएंगे ऐसा किरदार Reviewed by N on December 22, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.