test

इस परेशानी के कारण फिर टली आलिया- रणबीर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट! अब अक्षय और कंगना से लेगी 'पंगा'...

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' ( Brahmastra ) की रिलीज डेट फिर से बदल सकती है। पहले फिल्म इसी साल क्रिसमस ( christmas 2019 ) के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन वीएफएक्स में देरी के चलते, रिलीज डेट में बदलाव कर दिए गए। उस दौरान सामने आया कि फिल्म 2020 में मई- जून के आसपास रिलीज होगी। लेकिन अब फिल्म के 2020 की दिवाली तक टलने की खबरें सामने आ रही हैं।

इस परेशानी के कारण फिर टली आलिया- रणबीर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट! अब अक्षय और कंगना से लेगी 'पंगा'...

अगर ऐसा होता है तो 'ब्रह्मास्त्र', अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' ( Prithviraj ) और कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) स्टारर 'पंगा' ( panga ) फिल्म से क्लैश कर सकती है। अयान मुखर्जी ( ayan mukherji ) द्वारा निर्देशित इस फिल्म के वीएफएक्स पर अभी भी काम जारी है। बता दें 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया और रणबीर के अलावा एक्टर अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॅाय भी अहम किरदारों में हैं।

इस परेशानी के कारण फिर टली आलिया- रणबीर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट! अब अक्षय और कंगना से लेगी 'पंगा'...

शाहरुख का फिल्म में कैमियो
कैमियो रोल में शाहरुख फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। वह 'ब्रह्मास्त्र' की कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए ग्राफिक्स और वीएफएक्स पर भारी मात्रा में काम किया गया है। अयान मुखर्जी ने इसके वीजुअल्स को अच्छा बनाने की बहुत कोशिश है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q9xigf
इस परेशानी के कारण फिर टली आलिया- रणबीर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट! अब अक्षय और कंगना से लेगी 'पंगा'... इस परेशानी के कारण फिर टली आलिया- रणबीर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट! अब अक्षय और कंगना से लेगी 'पंगा'... Reviewed by N on December 22, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.