test

मिस वर्ल्ड 'मानुषी छिल्लर' के पोस्ट ने खड़ी की उनके लिए मुसीबत, सोशल मीडिया पर घर का पता किया था शेयर

नई दिल्ली। 'मानुषी छिल्लर' (Manushi Chilar) की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। मुद्दा वो भी ऐसा जो सुरक्षात्मक दृष्टि से गंभीर है। जिसकी वजह से मानुषी को रातोंरात पोस्ट हाटनी पड़ी। लेकिन बहुत देर होने की वजह से मानुषी की वो पोस्ट उनके फैंस पड़ चुके थे।

Manushi Chilar

मिस वर्ल्ड (Miss World) बनकर मानुषी छिल्लर ने पहले ही अपने नाम के साथ मानुषी ने अपने देश का नाम रोशन कर चुके थें। जिसकी वजह से वो काफी फेमस भी है। वहीं अब हाल ही में 'यशराज फिल्मस' (Yashraj films) ने अपनी सबसे बड़ी ऐतिहासिक पृथ्वीराज में हीरोन के तौर पर मानुषी के नाम की घोषणा की जिसके बाद सबसे ज्यादा ध्यान लोगों का इसी बात पर था।

Manushi Chillar trouble

जानकारी के मुताबिक अपने घर के दरवाजे पर फूलों के गुलदस्ते देख मानुषी को काफी खुशी महसूस हुई और उन सबका शुक्रिया किया। लोगों को शुक्रिया कर मानुषी ने अपने घर के पाते को कॉन्म कर दिया। जिसकी वजह से उनकी परेशानियां बढ़ गई। घर पता मिलते ही मानुषी के घर के बाहर गुलदस्तों की बहार सी आ गई। वैसे मानुषी को कई बार फैंस का प्यार देखने को मिला है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34xSMIS
मिस वर्ल्ड 'मानुषी छिल्लर' के पोस्ट ने खड़ी की उनके लिए मुसीबत, सोशल मीडिया पर घर का पता किया था शेयर मिस वर्ल्ड 'मानुषी छिल्लर' के पोस्ट ने खड़ी की उनके लिए मुसीबत, सोशल मीडिया पर घर का पता किया था शेयर Reviewed by N on December 18, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.