बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'जर्सी' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही एक इर्वेंट के दौरान शाहिद ने फिल्मी कॅरियर को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह 'कबीर सिंह' से पहले इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे। अभिनेता कहा, 'कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं कुछ और करूं क्योंकि मेरी कोई फिल्म ब्लॉकबस्टर नहीं हो रही थी। ऐसा वक्त हर किसी की जिंदगी में आता है जब ऐसा लगता है कि यह मेरे साथ ही क्यों हो रहा है। क्या मैंने कुछ गलत किया है।’ उन्होंने कहा कि उन्हें धीरे-धीरे यह समझ में आया कि व्यक्ति को जो उसे अच्छा लगता है, उसे सफलता के तराजू पर बिना तौले उस काम को करना जारी रखना चाहिए।
'जर्सी' मूवी देखते हुए 4 बार रोए थे
शाहिद ने कहा, 'मैं ऑरिजन फिल्म करना चाहता था ताकि लोग ये ना सोचें कि मैं केवल रीमेक ही करता हूं। लेकिन जब मैंने 'जर्सी' को देखा तो यह मेरे दिल को छू गई। मैं इसे देखते हुए 4 बार रो पड़ा। इसका किरदार 'कबीर सिंह' जैसा नहीं है। वह शांत है और कम बोलता है लेकिन उसमें काफी गहराई है।'
गौतम तिन्नौरी की फिल्म 'जर्सी' में शाहिद के साथ अब उनके पिता दिग्गज एक्टर पंकज कपूर भी जुड़ गए हैं। मूवी में पंकज बेटे के कोच की भूमिका में नजर आएंगें। यह फिल्म एक ऐसे विफल क्रिकेटर की कहानी है जो दोबारा 30वें साल में मैदान में वापस आने का निर्णय लेता है क्योंकि उसके मन में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा रहती है। यह फिल्म अगले 28 को रिलीज होगी। शाहिद अभी इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। जल्दी ही इसकी शूटिंग चंडीगढ़ में शुरू होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RxbVaT
No comments: