रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म 'सिंबा' के एक साल पूरे होने के मौके पर मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज दिया है। मेकर्स ने रोहित शेट्टी की आने वाली मूवी 'सूर्यवंशी' की एक झलक दी है। इस ट्रिब्यूट वीडियो में पहले अजय देवगन के डॉयलॉग के साथ उनकी और रणवीर की कुछ फुटेज दिखाई गई है। जिसे फिल्म 'सिंबा' से लिया गया है।
इसमे यह भी बताया गया है कि वो कहानी जो 'सिंघम' में अजय के साथ शुरू हुई थी वो किस तरह 'सिंबा' तक पहुंची। अब किस तरह उसे जल्द ही अक्षय कुमार के साथ जुड़कर सूर्यवंशी तक ले जाया जाएगा। अजय ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता। तीन गुना फन, तीन गुना एक्शन और तीन गुना एक्शन का वादा।
वीडियो के अंत में एक छोटी सी क्लिप दिखाई गई है जिसमें अक्षय, अजय और रणवीर एक साथ गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं। तीनों को एक साथ पुलिस अफसर के लुक में देखना दिलचस्प है। अक्षय 'सूर्यवंशी' के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। फिल्म में वह एटीएस अफसर के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले सा 27 मार्च को रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2F3ZlbC
No comments: