टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने नए एल्बम 'रांझणा' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। अरिजीत सिंह के गाने में हिना ने अपने दोस्त प्रियांक शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर की है। नई रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस को एक नया प्रोजेक्ट मिला है। खास बात यह है कि अस्थमा पीड़ित हिना इसमें स्मोकिंग सीन्स देती नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने यह सब वेब शो 'डेमेज्ड सीजन 2' का हिस्सा बनने के लिए किया है। इसमें उनके किरदार की डिमांड के अनुसार स्मोकिंग जरूरी है। इस शो से हिना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं।
हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान हिना ने बताया, 'मेरा किरदार पेचिदा व्यक्ति का है। जिसके अंदर कई रहस्य दबे हुए है। यह सीक्रेट्स बाहर ना आए इसलिए वह धूम्रपान और शराब का सेवन करती है। हालांकि मैं धूम्रपान के सख्त खिलाफ हूं। लेकिन शो में मुझे कुछ सीन्स के लिए धूम्रमान करने की आवश्यकता है। मुझे अस्थमा है और मेरा निर्देशक इसको लेकर चिंतित थे। शो के लिए मैंने धूम्रपान किया और इसके बाद तय किया कि कभी भी स्मोकिंग नहीं करूंगी। और ना ही मेरे किसी अपने को करने दूंगी।'
हेल्थ इश्यूज होते हुए भी वेब शो के लिए हिना के इन सीन्स के लिए तैयार होने पर डायरेक्टर ने उनकी खूब तारीफ की। उन्होंने बताया कि हिना पूरी तरह से परफेक्शनिस्ट हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PWBNuo
No comments: