test

फिल्मी कॅरियर पर रितेश देशमुख का बड़ा खुलासा, कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे...

अभिनेता और मराठी फिल्मों के निर्माता रितेश देशमुख आज अपना 41वां बर्थडे मना रहे हैं। रितेश ने अपना डेब्यू 2003 में 'तुझे मेरी कसम' से किया। अपने कॅरियर के बारे में बता करते हुए उन्होंने बताया, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे पहली फिल्म के बाद दूसरी मूवी मिलेगी, लेकिन मुझे हमेशा ऑफर मिलते रहे। कुछ फिल्में नहीं चलीं और कुछ बहुत अच्छी रही। हर अभिनेता की हिट और फ्लॉप देने की अपनी यात्रा होती है।' आपको बता दे कि वह अपने कॉमिक किरदारों के लिए काफी मशहूर हैं। फिल्मों में उनकी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग को लोग काफी पसंद करते हैं।

riteish deshmukh

जेनेलिया ने रितेश के लिए लिखा ये खास मैसेज
इस खास दिन पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा ने उन्हें एक खास मैसेज के साथ बर्थडे विश किया है। जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो पति रितेश और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने रितेश के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा, 'हमेशा मेरे साथ रहने वाले मेरे प्यार...जब तुम 100 साल के हो जाओगे मैं तब भी तुमसे यही बात कहूंगी जो मैं अभी कह रही हूं। तुम मेरा आज और आने वाला कल हो। जन्मदिन मुबारक प्यार...हमेशा तुम्हारी। आपको बता दें कि जेनेलिया लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। वो अपने परिवार के साथ ज्यादा टाइम स्पैंड करती हैं।'

riteish deshmukh

रितेश और जेनेलिया बॉलीवुड का बेस्ट कपल में से एक है। दोनों सोशल मीडिया पर भी अपनी प्यारी तस्वीर शेयर करते रहते हैं। रितेश और जेनेलिया की 3 फरवरी, 2012 को शादी हुई थी। साल 2014 में दोनों पहली बार पेरेंट्स बने जब जेनेलिया ने एक बेटे को जन्मदिन। पहले बेटे का नाम उन्होंने रियान रखा। इसके बाद साल 2016 में कपल के घर एक और बेटा आया और इसका नाम राहिल रखा।

riteish deshmukh

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2M2gwym
फिल्मी कॅरियर पर रितेश देशमुख का बड़ा खुलासा, कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे... फिल्मी कॅरियर पर रितेश देशमुख का बड़ा खुलासा, कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे... Reviewed by N on December 17, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.