test

'बालाकोट एयर स्ट्राइक' पर फिल्म बनाएंगे संजय लीला भंसाली, पर्दे पर दिखेंगी जांबाजों की कहानी

संजय लीला भंसाली Sanjay Leela Bhasali, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। फिल्म 'बालाकोट एयर स्ट्राइक' पर बनने जा रही हैं। मूवी को अभिषेक कपूर डायरेक्ट करेंगे। भंसाली के प्रोड्क्शन हाउस ने के ट्वीटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा की गई है।

 

Birthday Special: <a href=Sanjay Leela Bhansali unknown Facts" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/24/bhan_5500094-m.jpg">

उन्होंने ट्वीट कर लिखा-'संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर 2019 में हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाएंगे। फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर अभिषेक कपूर करेंगे। ये फिल्म भारत के जवानों के लिए ट्रिब्यूट होगी।'

Birthday Special: Sanjay Leela Bhansali unknown Facts

बनेंगी दो फिल्में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 जनवरी, 2019 को हुई एयर स्ट्राइक पर बनने वाली यह दूसरी फिल्म है। एक फिल्म में विवेक ओबेरॉय होंगे और यह अगले साल रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग के लिए जन्मू और कश्मीर, दिल्ली और आगरा लोकेशन तय की गई है। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 40 जवानों की मौत का बदला लिया था ये हमला 14 फरवरी को हुआ था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में अंदर घुसकर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसमें करीब 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय वायुसेना की बहादुरी को पूरे देश ने सलाम किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PExLa5
'बालाकोट एयर स्ट्राइक' पर फिल्म बनाएंगे संजय लीला भंसाली, पर्दे पर दिखेंगी जांबाजों की कहानी 'बालाकोट एयर स्ट्राइक' पर फिल्म बनाएंगे संजय लीला भंसाली, पर्दे पर दिखेंगी जांबाजों की कहानी Reviewed by N on December 13, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.