नई दिल्ली। साल 1994 में एक फिल्म आई थी। नाम था राजा बाबू। फिल्म के हीरो थे गोविंदा लेकिन इस फिल्म में एक ऐसा एक किरदार था जिसे लोगों ने गोविंदा से भी ज्यादा पसंद किया था। नाम है शक्ति कपूर(shakti kapoor) । आज इनके शादी की सालगिरह है। सालगिरह के मौके पर शक्ति की बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी है।
आखिर में दोनों ने शादी करने का फैसला किया।लेकिन ये इतना आसान भी नहीं था। शिवांगी के घर वालें इस शादी के खिलाफ थे लेकिन दोनों ने भाग के शादी कर ली। उस वक्त शिवांगी मजह 18 साल की थी।शिवांगी और शक्ति कपूर के दो बच्चे श्रद्धा कपूर और सिद्धांत कपूर हैं। शादी के बाद शिवांगी ने फिल्मों से किनारा कर लिया और परिवार में व्यस्त में हो गईं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RKKjiN
परिवार को नहीं था रिश्ता मंजूर- तो इस अभिनेत्री संग शक्ति कपूर ने कर ली भागकर शादी
Reviewed by N
on
December 13, 2019
Rating:
No comments: