नई दिल्ली | देश में नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा दिल्ली में भी ये प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है। छात्र जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी को देखते हुए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में शांति बनाए रखने की अपील की थी। लेकिन अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और हुमा कुरैशी जैसे बॉलीवुड एक्टर्स ने पीएम का ये ट्वीट कुछ खास पसंद नहीं आया। उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी और अमित शाह को घेरने की कोशिश है। हुमा ने चौंकाने वाली बात बोली है।
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने इससे पहले भी एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बीजेपी के आईटी सेल को लेकर ही बात कही थी। बता दें कि अनुराग ट्विटर से काफी समय से दूर हैं लेकिन दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में इस तरह का माहौल देखकर उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बात बहुत आगे बढ़ चुकी है। अब मैं और चुप नहीं रह सकता। ये सरकार स्पष्ट रूप से फासीवादी है। लेकिन मुझे ये बात और गुस्सा दिलाती है कि जो लोग कुछ बदलाव ला सकते हैं वो पूरी तरह से चुप हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PsFYzf
No comments: